दूरस्थ क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर

चमोली। जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा दूसरा स्वास्थ्य शिविर 26 अगस्त को नन्दासैंण (कर्णप्रयाग) में लगाया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानिसिक रोगियों का उपचार एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग के दौरान गंभीर रोगों के लक्षण मिलने पर मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपचार कराया जाएगा।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने चिकित्सा एवं समाज कल्याण विभाग को अधिक से अधिक लोगों तक शिविर का लाभ पहुॅचाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में सुगमता से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है।
इन शिविरों में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही विभिन्न गैरसंचारी रोगों की निःशुल्क स्क्रीनिंग कराई जा रही है। उन्होंने जनता से मल्टी स्पेशिएलिटी हेल्थ कैंप का लाभ उठाने की अपील की है।
👉 देवभूमि समाचार के साथ सोशल मीडिया से जुड़े…
WhatsApp Group ::::
https://chat.whatsapp.com/La4ouNI66Gr0xicK6lsWWO
FacebookPage ::::
https://www.facebook.com/devbhoomisamacharofficialpage/
Linkedin ::::
https://www.linkedin.com/in/devbhoomisamachar/
Twitter ::::
https://twitter.com/devsamachar
YouTube ::::
https://www.youtube.com/channel/UCBtXbMgqdFOSQHizncrB87A