जनहित कार्य करने से संगठन का विस्तार होगा : विनोद
कोंच प्रखंड जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक आंगनवाडी केंद्र बरई में संपन्न
अशोक शर्मा
गया, बिहार। बैठक की अध्यक्षता और संचालन मो जमीलु रहमान ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि जनहित में कार्य करने से संगठन का विस्तार होगा। नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी घर घर देने से संबंध मजबूत होगी।
नीतीश सरकार के विभिन्न सारी योजनाओं में से सालों भर चलने बाली योजनाएं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, मुख्यमंत्री उधमी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सवारी गाडी योजना की जानकारी घर पर जाकर देने से संगठन मजबूत होगा और लोग पार्टी से जुड़ेंगे। श्री कुमार ने उधमी योजना में लाये गए बदलाव को बताया। 102 ट्रैड को कम कर 54 कर दिया गया है। पुष्पेंदु पुष्प ने कहा कि जनता दल यू के संगठन का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाना है।
श्री पुष्प ने अपील किया कि कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारधारा से अवगत कराएं। जनता दल यू महापुरुषों के विचारधारा पर आधारित है। जनता दल यू में परिवारवाद का कहीं कोई गुंजाइश नहीं है। जनता दल यू समाज सुधार का कई कार्यक्रम चलाई है। द्धारिका प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से ही कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलता है। अनील कुमार पटेल ने कहा कि जनहित में कार्य करने से संगठन मजबूत होगा।
बैठक को संबोधित करने वालों में विरेंद्र दास, ब्रजेश कुमार, योगेंद्र मिस्त्री, श्रीकांत वर्मा, शिवदेव प्रजापति, फेकन भगत, विरेंद्र दांगी, वालगोविंद पासवान, हरेंद्र दांगी, विनोद साव ने पिछड़ा प्रकोष्ठ के संगठन के विस्तार में सहयोग करने का संकल्प लिया। नीतीश सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटि-कोटि आभार प्रकट किया। कोंच बाजार में जुलूस निकालकर नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करने का निर्णय लिया गया।धन्यवाद ज्ञापन सरस्वती देवी ने किया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|