प्रभावित क्षेत्र इलाके में मेगा स्पोर्ट्स का आयोजन

बाराचट्टी गया से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ‘ई’ समवाय बिबिपेसरा, के द्वारा सोमवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मेगा स्पोर्ट का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री शिवनंदन प्रसाद मगध विकास भारती एनजीओ संस्था के सचिव ने कियाI
छेदी मंडल समग्र सेवा केंद्र बाराचट्टी के सचिव, रामअशीष जी यादव जीवन संग्राम प्रखंड कोऑर्डिनेटर, राजेंद्र प्रसाद भंसाली विद्यापीठ शिक्षक, एसएचओ बाराचट्टी, एसएचओ धनगाई, देवानिया मुखिया राजू यादव, एवं एवं अन्य प्रेस गण, तथा श्री रामवीर कुमार असिस्टेंट कमांडेंट ई’ समवाय बिबिपेसरा 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेI
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय बीबीपेसरा, कुरमावा, देवानिया, गोसाईपेसरा, चांदो, भादिया सौभ के छात्रों ने हिस्सा लिया बालक व बालिका वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बालक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ जबकि बालिकाओं के लिए 3 किलोमीटर दौड़ का आयोजन की गई इसके अलावा डिबेट प्रतियोगिता, पेंटिंग, फुटबाल, बालीबाल, प्रतियोगिता का आयोजन तथा रंगारंग कार्यक्रम किया गया I
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्कूल बीवीपेसरा विजेता रहा जबकि उपविजेता प्राथमिक स्कूल नदरपुर ने हासिल किया I फुटबॉल प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय गवैया विजेता रहा उपविजेता प्राथमिक विद्यालय भदिया ने हासिल किया I
मैराथन 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान छोटू कुमार प्राप्त किया दूसरा स्थान ने नीतीश कुमार प्राप्त किया तृतीय स्थान अंकित कुमार ने प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में 3 किलोमीटर मैराथन में प्रथम स्थान पूनम कुमारी ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान ने सोमा कुमारी हासिल किया, तृतीय स्थान ने प्रतिमा कुमारी विजेता प्राप्त किया I
डिबेट कंपटीशन में रानी कुमारी प्रथम स्थान मुन्नी कुमारी द्वितीय स्थान नीतीश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया I चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जानकी कुमारी ने हासिल किया द्वितीय स्थान प्रिंस कुमार प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान अनुज कुमार प्राप्त किया I
विभिन्न स्कूल की प्रतियोगिता में डिबेट, निबंध, लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया I
इसके अलावा आसपास के ग्रामीणों जैसे कि कूर्मवा,देबनिया, शिवगंज, चांदो और अन्य ग्रामीणों बीच कंबल ,रेडियो मच्छरदानी , स्कूल का सामग्री जैसे स्कूल बैग, पेन, पेंसिल , ज्योमेट्री बॉक्स ,वॉलीबॉल नेट , फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि का वितरण भी किया गया श्री रामवीर कुमार असिस्टेंट कमांडेंट ने कहा कि नक्सल इलाके में छात्रों में प्रतिभा है जिन्हें निखारने की आवश्यकता हैI
मेगा सपोर्ट कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है तथा श्री राम वीर कुमार असिस्टेंट कमांडेंट कहा कि सुदूर एवं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी प्रतिभा की कमी नहीं है बस आवश्यकता है हमें उन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है जो आगे देश का भविष्य बनेंगेI
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »चन्दन कुमारसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|