दिल्ली में MCD चुनाव : AAP की बंपर जीत, बिहार की राजनीति गरमाई
दिल्ली में MCD चुनाव : AAP की बंपर जीत, बिहार की राजनीति गरमाई, वही ज़िला प्रवक्ता गजेंद्र सिंह ने बताया कि केजरीवाल मॉडल को देश भर में अपनाया जा रहा है जिसका प्रमाणित दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी की विजय भी है। पढ़ें देवभूमि समाचार के गया (बिहार) के ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट…
गया, बिहार। आम आदमी पार्टी गया ज़िला के ज़िला सह प्रभारी कृष्णा यादव ने दिल्ली MCD चुनाव 2022 में पार्टी की शानदार जीत पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, निर्वाचित पार्षदों एवं दिल्ली के जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। वही पूर्व ज़िला अध्यक्ष व ज़िला प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि 15 सालों से दिल्ली एमसीडी में बीजेपी भ्रष्टाचार का शासन चला रहे थे।
विकास का कार्य ठप हो गया था, दिल्ली के जनता को कूड़े के ढेर में रहने पर मजबूर कर दिया था, जो आज दिल्ली के जनता ने बीजेपी को करारा जबाब दिया और 15 सालों से बीजेपी की कुशासन को माननीय अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी ने उखाड़ फेका है। केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल के पार्षद के नारे पर दिल्ली के जनता ने मुहर लगाया है, जिससे एमसीडी में विकास कार्य को मार्गप्रशस्त हुआ है।
वही ज़िला प्रवक्ता गजेंद्र सिंह ने बताया कि केजरीवाल मॉडल को देश भर में अपनाया जा रहा है जिसका प्रमाणित दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी की विजय भी है। गया ज़िला समेत बिहार के सभी ज़िलों में कार्यकर्ताओं जीत का जश्न मना रहे हैं। अब बिहार के सभी ज़िलों में “बिहार में भी केजरीवाल” का नारा गूँजेगा और बिहार में भी केजरीवाल मॉडल को लागु किया जाएगा।
हिना खान का पब्लिसिटी षड़यंत्र : न बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया, न ब्रेकअप हुआ
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
हुस्न का जाल और हनीट्रैप की साजिश, यू-ट्यूबर नामरा कादिर गिरफ्तार