नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्मृति पुरस्कार से नवाजे गए जादूगर अमर सिंह
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्मृति पुरस्कार से नवाजे गए जादूगर अमर सिंह, अमर सिंह को सामाजिक कार्यों व अपनी जादू कला से देश का नाम रोशन करने के लिए ये पुरस्कार प्रदान किया गया। अमर सिंह सामाजिक कार्यों में…
दिल्ली। 75वां आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिल्ली के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा पराक्रम दिवस के अवसर पर राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्मृति पुरस्कार एवं चित्रकला एवम खेल प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में किया गया। इसमे देश की चुनिंदा हस्तियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव, दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद, विधायक नरेश बालियान, आयोग के सचिव रंजीत सिंह, व वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ भरत झा के हाथों विश्वप्रसिद्ध जादूगर व अभिनेता अमर सिंह को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
साथ ही सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रपति पदक से सम्मानित दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ़ डॉ धर्मपाल भारद्वाज, डॉ हर्षिता गोयल, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी अमरीक् छिकारा, दिल्ली पुलिस की जाबांज सिपाही ज्योति, सतबीर व अन्य। जगदीश यादव ने बताया इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के 2000 से अधिक छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
अमर सिंह को सामाजिक कार्यों व अपनी जादू कला से देश का नाम रोशन करने के लिए ये पुरस्कार प्रदान किया गया। अमर सिंह सामाजिक कार्यों में अपनी सेवा देकर अपने देश व समाज का मान बढ़ा रहे हैं । कोरोना काल में लोगों की सेवा की, व गरीब बच्चों को जादू कला सिखाकर उन्हे रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं । जादूगर अमर सिंह कई अंतराष्ट्रीय जादू संघ के चेयरमैन पद को भी सुशोभित कर रहे हैं।
जोशीमठ की दरारों पर अपना चमत्कार दिखा दो, पलकों पर बिठायेंगे, देखें वीडियो
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
हुआ खुलासा तो चौंक पड़े सभी, 7वीं की छात्रा तीन महीने की प्रेग्नेंट