आओ चिन्तन मनन करें
सुनील कुमार माथुर
आओं हम सब मिलकर चिन्तन मनन करे
क्यों गिरावट आई हमारी सभ्यता और संस्कृति में
क्यों गिरावट आई हमारे नैतिक मूल्यों में
क्यों गिरावट आई हमारी शिक्षा पद्धति में
क्यों गिरावट आई हमारे स्वास्थ्य में
आओं हम सब मिलकर चिन्तन मनन करे
मांसाहार व मदिरा से दूर रहें
अर्द्ध नग्नता से दूर रहें
लोक दिखावे से दूर रहें
बडे बुजुर्गों का सम्मान करें
शिक्षा का दान करे उसे व्यापार न बनायें
पीडित मानवता की सेवा करें
गायों को चारा डालें , कुतो को रोटी दे
चिडियां – कबूतरों को दाना डालें
साधु संतों का संग करे
आओं हम सब मिलकर चिन्तन मनन करे
इस धरा पर भाग्यशाली वही हैं
जिसके घर में बहन-बेटियों और
बहुओं का सम्मान होता हैं और
हरे – भरे वृक्षों की रक्षा होती हैं
ऐसे घर में कभी भी वास्तु दोष नहीं होता हैं
चूंकि
वह घर – घर नहीं है अपितु घर के रूप में
इस धरा पर साक्षात् स्वर्ग ही हैं
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice thought
Very nice
Nice article
Nice
Nice
Nice
Good