
गया संवाददाता चन्दन कुमार की रिपोर्ट
केयर इंडिया और पूजा समिति के सहयोग से गजरागढ़ बाराचट्टी पूजा पंडाल के पास आज दिन गुरुवार को नवमी के दिन लगभग 200 लोगो ने कोरोना का टीका लगवाया।टीकाकरण के पूर्व श्रद्धलू एव अन्य ग्रामीणों ने भी करोना वाइरस संक्रमण की जांच भी कराई।
Government Advertisement...
केयर इंडिया के प्रबंधक अभिषेक सर ने बताया की दुर्गा पूजा में श्रद्धालु- भक्त एव अन्य ग्रामीण नागरिक कोरोना फ़्री होकर पूजा अर्चना में सामिल हो,इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सार्थक कदम उठाए गए हैं।पूजा पंडाल के पास कोरॉना का टीका लगाया जा रहा हैं।
साथ में जांच भी किया जा रहा हैं।गुरुवार को नवमी के दिन लगभग 200 श्रद्धालु एव अन्य ग्रामीनो ने करोना का टीका लगवाया। कुछ लोगों ने वैक्सीन के प्रथम डोज एव कुछ ने वैक्सीन के द्वितीय डोज लगवाए। वैक्सीनेशन के सहयोग में cvc सरोज कुमारी,और स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी के मैनेजर राकेश सर, एएनएम बेबी रानी,श्यामा देवी के साथ अन्य लोग भी शामिल थे।








