गृहणी से करोडपति बनी ‘कविता चावला’

सुनील कुमार माथुर
व्यक्ति को जीवन अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए और यही भरोसा हमें अपनी मंजिल तक पहुंचाता है । तभी तो कहते हैं कि हिम्मत रखने वालों की कभी भी हार नही होती है । सोनी टी वी पर मंगलवार , 20 सितम्बर 2022 को दिखायें गये कौन बनेगा करोडपति कार्यक्रम में गृहणी कविता चावला ने शानदार तरीके से खेल खेलकर एक करोड रूपए जीत कर एक इतिहास रच डाला ।
कविता चावला की प्रतिभा को देखकर अभिताभ बच्चन ने कहा कि चावला बहुत ही अच्छे तरीके से खेल रही है । उन्होंने कहा कि के बी सी का मंच सिखाता है कि ज्ञान से बडी कोई शक्ति नहीं हैं । कविता ने जिस तरह से खेल खेला उसने सभी का मन जीत लिया । कविता चावला में अनेक खूबियां हैं और के बी सी के मंच पर उन्होंने अपने हुनर से सभी को अचंभित कर दिया । अगर यह कहा जाये कि वे हास्य रस का एक अनोखा व अनूठा पिटारा है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ।
हाट सीट पर बैठी कविता अभिताभ बच्चन से हंस हंस कर ऐसे बातें कर रही थी कि मानों परिवार के किसी सदस्य से बात कर रही हो । उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार का डर , भय व घबराहट नजर नहीं आई । वे मस्ती के साथ खेलती रही । बीच बीच में उनके पुत्र ने भी अभिताभ बच्चन ध्दारा पूछे गये सवालों के सटीक जवाब देकर वाह वाही लूटी ।
कविता ने काफी सोच समझ कर खेल खेला और जब अभिताभ बच्चन ने अपनी सीट से उठकर कहा कि आप एक करोड जीत गई तब दर्शकों ने जमकर तालिया बजाई और कविता चावला खुशी से फूली नहीं समा रही थी । उनके पुत्र ने मां के गले मिलकर मां को बधाई दी और कहा कि मुझे सातों जन्म यही मां मिलें । पूरे कार्यक्रम के दौरान वह हंसती मुस्कुराती रही और खेल को खेल की भावना से खेल कर पूरा आनंद उठाया । उन्हें एक करोड रूपए जीतें और उन्हें एक कार भी उपहार स्वरूप प्रदान की गई जिसकी चाबी उन्हें सौंपी गयी।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Nice
अति सुंदर
Awesome
Nice article
Very nice