शिक्षा रत्न से सम्मानित किए गए कल्याणपुर के रसायनविद एस के मिश्रा

शिक्षा रत्न से सम्मानित किए गए कल्याणपुर के रसायनविद एस के मिश्रा, पूर्व में एस के मिश्रा , राष्ट्र गौरव सम्मान, अवधनामा रत्न सम्मान, यूपी युवा रत्न सम्मान जैसे महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित है। इस मौके में एस के मिश्रा को शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है ।
कहते है एक शिक्षक एक मोमबत्ती के समान होता है जो स्वयं के प्रकाश से समाज को प्रकाशित करता है और विधार्थी को सही दिशा दिखाकर उसे मंजिल तक पहुंचाता है। ऐसे ही शिक्षकों के क्रम में आते है कल्याणपुर कानपुर नगर के रसायन विशेषज्ञ एस के मिश्रा और एक बार फिर पुरुष्कारों के क्रम में एस के मिश्रा को लखनऊ में होटल आतिथ्य में आयोजित शिक्षक रत्न समारोह में शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया है।
इस मौके में देश से आए विभिन्न शिक्षा रत्नों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर विशेष रूप से अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश, श्री विनोद कुमार शाही, विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट कमिश्नर GST श्याम प्रसाद जी, प्रधान अटारी श्रीमती संयोगिता सिंह जी तथा लैक्मे एकेडमी संचालिका श्रीमती अनीता मिश्रा जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को शोभा बढ़ाई।
यह समारोह सनातन एंड भारतीय कल्चरल एडवांसमेंट ट्रस्ट तथा सत्यबंधु भारत हिंदी दैनिक के तत्वावधान में हुआ , प्रोग्राम में विदेश रूप से amongot सोलर, NRT India coaching तथा अवध क्लासेज का भी योगदान रहा।
पूर्व में एस के मिश्रा , राष्ट्र गौरव सम्मान, अवधनामा रत्न सम्मान, यूपी युवा रत्न सम्मान जैसे महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित है। इस मौके में एस के मिश्रा को शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है। एस के मिश्रा ने इस महत्वपूर्ण मौके पर अपने समस्त अपने क्षात्रो के उज्जवल भविष्य को कामना की है।
चकराता : पर्यटकों को खूब भा रहे होम स्टे व रिसार्ट में लोकल व्यंजन
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment