साहित्य लहर
कील का आविष्कार

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
कील का आविष्कार
कब, कैसे, किस लिए हुआ होगा ?
कील का काम जोड़ना है,
जो बिखरे हैं
उन्हें एकत्रित करके
एक सुंदर व मजबूत नवीन निर्माण करना है ।
कील एक अच्छी सोच का आविष्कार है
परंतु लोगों ने इससे लहूलुहान करने वाले
कृत्य करने शुरू कर दिये हैं ।
कील की सहायता से सीढ़ी बनाई जाती है
और सीढ़ी से ऊंचाइयां छूईं जाती हैं
लेकिन लोग अब कीलों को रास्ते में बोने लगे हैं
बढ़ते कदमों को रोक ही नहीं रहे
उन्हें लहूलुहान भी कर रहे हैं ।
कील आदमी के विकास के लिए है
न कि विनाश के लिए …
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »मुकेश कुमार ऋषि वर्मालेखक एवं कविAddress »ग्राम रिहावली, डाकघर तारौली गुर्जर, फतेहाबाद, आगरा, (उत्तर प्रदेश) | मो : 9876777233Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|