***
उत्तराखण्ड समाचार

ब्राईट जूनियर हाईस्कूल में बौद्धिक ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

ब्लाक प्रमुख हीरा रावत ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

ब्राईट जूनियर हाईस्कूल में बौद्धिक ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, शब्द बनाओ प्रतियोगिता में सानवी और हर्षित प्रथम रिया और निवेदिता द्वितीय विजय और रियांश तृतीय व हार्दिक और सौरव सांत्वना पुरस्कार सुलेख प्रतियोगिता… पढ़ें रानीखेत भुवन बिष्ट की रिपोर्ट…

रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के ब्राइट जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में दो दिवसीय वार्षिक बौद्धिक ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विकासखण्ड ताड़ीखेत के ब्लाक प्रमुख हीरा रावत रहे। सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व माता शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय प्रबंधक नन्दन सिंह नेगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख हीरा रावत ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की तथा विद्यार्थियों से कहा कि हमें सदैव ही खूब मेहनत करनी चाहिए तथा अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। दो दिवसीय वार्षिक बौद्धिक विकास प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोत्तरी हेतु अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें क्विज प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, और शब्द बनाओ प्रतियोगितायें आदि शामिल रहीं।

शब्द बनाओ प्रतियोगिता में सानवी और हर्षित प्रथम रिया और निवेदिता द्वितीय विजय और रियांश तृतीय व हार्दिक और सौरव सांत्वना पुरस्कार सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया, द्वितीय दिव्यांशी तृतीय गौरव, सांत्वना निहारिका, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम कोमल बिष्ट द्वितीय प्रियांशु अधिकारी तृतीय माही बिष्ट, सांत्वना स्वाति आर्या, चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी जनी द्वितीय दिव्यांशु बिष्ट तृतीय दिव्यांका बिष्ट, सांत्वना मीनाक्षी क्विज प्रतियोगिता में प्रथम शुभांगी और संजना, द्वितीय रिया और अर्पिता, तृतीय प्रेरणा और मीनाक्षी, सांत्वना साक्षी और दिव्यांका अव्वल रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्दन सिंह नेगी व संचालन भुवन बिष्ट व नरेंद्र कुमार ने किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख हीरा रावत ने सभी अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नंदन सिंह नेगी, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार, रचनाकार साहित्यकार भुवन बिष्ट, सहायक अध्यापक मनीष आर्य, सहायक अध्यापिका श्रीमती विनीता आर्या, अंजली नेगी, बबिता आर्य सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सी का आभार व्यक्त किया।

किसके घर पकेगा चिकन, बढ़ गया विवाद, हो गई चाकूबाजी


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

ब्राईट जूनियर हाईस्कूल में बौद्धिक ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, शब्द बनाओ प्रतियोगिता में सानवी और हर्षित प्रथम रिया और निवेदिता द्वितीय विजय और रियांश तृतीय व हार्दिक और सौरव सांत्वना पुरस्कार सुलेख प्रतियोगिता... पढ़ें रानीखेत भुवन बिष्ट की रिपोर्ट...

देखें आखिरी Instagram पोस्ट, फिर इनफ्लुएंसर ने किया सुसाइड

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights