तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग को तंबाकू मुक्त करने का निर्णय लिया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा गांवों व स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए पंचायतीराज व शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शिक्षा विभाग व पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए हैं कि तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शिक्षा विभाग को स्कूलों को तंबाकू मुक्त करने व शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों को बेचने वालों की सूची तैयार कर पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए।
साथ ही पंचातयीराज विभाग को गांवों को तंबाकू मुक्त करने के लिए जागरुकता व अन्य गतिविधियां आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग को तंबाकू मुक्त करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला ने तंबाकू निषेध माह मई के तहत अब तक आयोजित की गई गतिविधि व कार्यवाही के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरकेएसके, आरबीएसके, एनटीसीपी टीमों द्वारा 53 स्कूलों में तंबाकू मुक्त अभियान के अंतर्गत संगोष्ठियां की गई।
इसके अतिरिक्त 48 कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर द्वारा समुदाय स्तर पर तंबाकू निषेध को लेकर जागरुकता गतिविधि का आयोजन किया गया व प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा तंबाकू निषेध कार्यक्रम में सहयोग करते हुए 18 स्कूलों व 06 गांवों में जागरुकता अभियान चलाया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद में 05 गांवों को तंबाकू मुक्त भी किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला बताया कि तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को जनपद में 12 हजार लोगों द्वारा तंबाकू निषेध की शपथ ली जाएगी।
बैठक में डीपीआरओ बीपीएस रावत, डाॅ. अनुराग बिष्ट, निरीक्षक सुरेश चंद्र बलूनी, जिला सलाहकार दीपक नौटियाल, अजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।