
अशोक शर्मा
गया, बाराचट्टी। इस टीम में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मसौढ़ी के विधायक रेखा देवी मखदुमपुर के विधायक सतीश दास तथा बाराचट्टी के विधायक श्रीमती ज्योति देवी मौजूद थे। टीम के सदस्यों ने हर क्लास में जाकर के बच्चों की उपस्थिति बच्चों के रहने का हॉस्टल तथा बच्चों से खाने पीने के बारे में पूछताछ किए।
पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी लिए बच्चों ने टीम के सदस्यों को बताया पिछले 14 जुलाई को विधायक ज्योति देवी जी के निरीक्षण के बाद भोजन में कुछ सुधार हुआ है परंतु खाना मेनू के अनुसार नहीं मिल पाता है। बच्चों ने टीम के सदस्यों से शिकायत किए कि स्नान करने का यहां कोई व्यवस्था नहीं।
सप्ताह में 1 दिन शुक्रवार को दो अंडा तथा रविवार को मांसाहारी भोजन दिया जाता है। परंतु दूध किसी दिन नहीं दिया जाता है विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जांच टीम को बताएं कि पूर्व में जो भोजन में दिक्कत था जिसका रिपोर्ट हम लोग किए थे। जिसका कॉपी भी जांच टीम को दिया विद्यालय में खेल कुद का कोई व्यवस्था नहीं है।
बच्चों ने बताया कि वर्षो पूर्व यहां फुटबॉल वॉलीबॉल और कैरम बोर्ड वगैरा खेल के साधन उपलब्ध थे। परंतु इस समय कोई भी साधन खेल का यहां नहीं है। जांच टीम के साथ जिला कल्याण पदाधिकारी भी मौजूद थे। जांच टीम पहुंचने के बाद बहुत सारे ग्रामीणों की भी वहां भीड़ हो गई है।
जो पूर्व मुख्यमंत्री को बताएं की यहां फायरिंग के चलते हम लोग को जंगल आना जाना बंद हो गया है जिससे रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है ।टीम के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा तथा समाजसेवी तिलेश्वर सिंह भोक्ता तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|