हसवा यंगस्टर्स बनाम हसवा दबंग के बीच खेला गया उद्घाटन मैच

हसवा यंगस्टर्स बनाम हसवा दबंग के बीच खेला गया उद्घाटन मैच… उद्घाटन मैच हसवा यंगस्टर्स बनाम हसवा दबंग के बीच खेला गया जिसमे हसवा यंगस्टर्स ने पहले खेलते हुए 140 रन बनाए जवाब में हसवा दबंग…
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बेसिक शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता हसवा प्रीमियर लीग का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हसवा के तत्वाधान में राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी, बड़ी फील्ड) में किया जा रहा है।
लीग का उद्घाटन आज 26 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीमान सर्वेश जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री करण सिंह पटेल जी,सदर उपजिलाधिकारी श्री नन्द लाल मौर्या जी, नायब तहसीलदार श्री विकास पांडे जी, जाफरगंज क्षेत्राधिकारी श्री अनिल कुमार जी , आईएएस एसडीएम ट्रेनी श्री शुभेंद्र गोपाल जी, एसडीएम न्यायिक श्री अजयेंद्र जी, प्रभारी निरीक्षक(कोतवाल, नगर) श्री अमित मिश्रा जी रहे।
आयोजन के संयोजक श्री सत्येंद्र शुक्ला एवं सहसंयोजक श्री अंकित अग्रहरि ने बताया कि हसवा विकासखंड में कार्यरत 75 शिक्षको ने क्रिकेट प्रतियोगिता में आवेदन किया था जिसमे बोली के माध्यम से 6 टीमें बनी है जिसके आपस में लीग मैच 26 एवं 29 जनवरी को खेले जाएंगे जबकि सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा।
उद्घाटन मैच हसवा यंगस्टर्स बनाम हसवा दबंग के बीच खेला गया जिसमे हसवा यंगस्टर्स ने पहले खेलते हुए 140 रन बनाए जवाब में हसवा दबंग मात्र 128 रन ही बना पाई,हसवा यंगस्टर्स ने 12 रनो से मैच जीत लिया, अभिषेक शुक्ला ने 80 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला शाइनिंग स्टार्स और हसवा हंटर्स के बीच खेला गया जिसमें हसवा हंटर्स की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में कुल 76 रन बनाए जिसके जवाब में शाइनिंग स्टार्स ने 2 ओवर पहले ही मैच जीत लिया, शाइनिंग स्टार्स के कप्तान अखंड प्रताप को मैन आफ द मैच चुना गया उन्होंने 3 ओवर में 3 विकेट लिए।
उपजिलाधिकारी महोदय ने प्रोत्साहन के लिए जीतने वाली टीम को 2500 रुपए की राशि की घोषणा की और उन्होंने खिलाड़ियों के प्रति अपना स्नेह प्रकट किया। संगठन की ओर से आयोजक मंडल के सदस्य अखंड जी, अमिताभ जी, स्वतंत्र जी, आनंद जी, अजीत जी,विकास जी,अनिल जी, प्रांशु जी, सुनील जी, देवेंद्र जी, आकाश जी, राहुल जी, अभिषेक जी,श्रीश जी, मनु जी,नवनीत जी, विश्वनाथ, आदि सभी सहयोगी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिनके भागीरथ परिश्रम से यह संभव हुआ है।
लोकतंत्र का लोकोत्सव : जनसंपर्क की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।