राष्ट्रीय समाचार
प्रतिभावान विधार्थियों का सम्मान

(कार्यालय संवाददाता)
जोधपुर। कहते है कि जिस किसी में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो वे सम्मान की प्रवाह किये बिना अपने लक्ष्य की ओर बढते जाते है और सम्मान उनके पीछे दौड़ने लगता है ऐसा ही कुछ सर प्रताप विधि विश्वविद्यालय के बी ए एल एल बी सैकंड सेमस्टर के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने कर दिखाया ।
सर प्रताप विधि महाविद्यालय के BA LLB Second semester का परीक्षा परिणाम डॉ भीम राव अम्बेडकर ला यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया जिसमें टॉपर रहे विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष गिरीश माथुर व प्राचार्य एवं निदेशक डॉ शंभू सिंह राठौड ने इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों का मुँह मीठा करवाया वहीं दूसरी ओर नव शिक्षा समाज के सभी सदस्यों की ओर से बच्चों को बधाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की गई।
Very nice
Very nice👍
Nice
Nice
Awesome article
👌👌