इतिहास पुरातत्व : इस्लामिक स्थापत्य, हैदराबाद का चारमीनार

इतिहास पुरातत्व : इस्लामिक स्थापत्य, हैदराबाद का चारमीनार… इस मीनार की स्थापना मोहम्मद कुली कुतुब शाह के द्वारा 1591 में यहां की गयी थी और इसके पास में मक्का मस्जिद भी स्थित है। चारमीनार की… ✍️राजीव कुमार झा
हैदराबाद में निजाम का काफी समय तक शासन रहा और यहां उनके द्वारा बनवाई गई चारमीनार हमारे देश की प्रसिद्ध इमारत है। यह एक मस्जिद है और इस मीनार के निचले तल पर चार विशाल दरवाजे बने हुए हैं। इसके ऊपर मस्जिद है जिसके चारों कोनों पर सुंदर मीनारें बनी हुई हैं।
इस मीनार की स्थापना मोहम्मद कुली कुतुब शाह के द्वारा 1591 में यहां की गयी थी और इसके पास में मक्का मस्जिद भी स्थित है। चारमीनार की ऊंचाई डेढ़ सौ फीट से भी ज्यादा है। इसके आसपास के इलाकों में भी निजाम शासकों के बनवाए विशाल महराबदार द्वार और इसके भीतर बाजार यह सब मध्य काल की इस्लामिक वास्तुकला के सुंदर नजारों को प्रदर्शित करते हैं।
इसे भी पढ़ें : चारधाम यात्रा नहीं होगी प्रभावित : सीएम धामी…
यहां चारमीनार के पास ही सालारजंग संग्रहालय भी स्थित है। इसमें मध्यकाल की ऐतिहासिक महत्व की कलाकृतियां संग्रहित हैं। हैदराबाद रेलवे स्टेशन का नाम सिकंदराबाद है। अब यहां से मेट्रो रेल सेवा शुरू हो गयी है और इससे इस शहर के तमाम हिस्सों को जोड़ा जा रहा है। इस शहर के बाहरी इलाकों में नयी बहुमंजिली इमारतों का खूब विकास हो रहा है।
इसे भी पढ़ें : ढाक गांव में भूमि चयन के बाद आरंभ हो चुकी है कार्यवाही
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।