साहित्य लहर

नव वर्ष का स्वागत

सुनील कुमार माथुर

अलविदा वर्ष 2021
स्वागतम् 2022
पुराने राग ध्देष भुलाकर
हम आपस में प्रेम, स्नेह व भाईचारा बढाये

नयी उमंग और नये जोश के साथ
हम सब मिलकर
सामाजिक बुराइयों का खात्मा करें
किसी गरीब कन्या के विवाह में
सहयोग कर हम
सामाजिक सरोकार निभाये

विवाह समारोह में
भोजन व अन्य सुविधाएं
उपलब्ध करावे
आपराधिक गतिविधियों पर
रोकथाम व बदमाशों की
धरपकड़ में पुलिस व
प्रशासन का सहयोग करें

किसी घायल को समय पर
अस्पताल पहुँचाकर
उनकी जान बचाये
अज्ञानता , अंधविश्वास , दहेज प्रथा
भ्रष्टाचार, चोरी चकारी जैसे
कलंक को हम मिटाये
जन जन को साक्षर कर
हम नये भारत का नव निर्माण करें

अलविदा 2021
स्वागतम् 2022
नशा मुक्ति का संदेश
जन – जन तक पहुंचाएं चूंकि
नशे की खराब आदतों से
घर उजड जातें है

अलविदा 2021
स्वागतम् 2022
कोरोना महामारी के चलते
दो गज की दूरी बनायें रखें
मास्क अवश्य लगायें
कोरोना गाइड लाइन की
पालना करें व कोरोना को भगाये

नये साल पर नयें संकल्प लेकर
जन – कल्याण के कार्य करें
आया हैं नया साल
हम करें इसका स्वागत


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

लेखक एवं कवि

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

12 Comments

  1. बहुत ही प्यारी कविता लिखी है आपने नव वर्ष के स्वागत में और पुराने वर्ष को अलविदा कहने में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights