***
आपके विचार

भव्य होते विवाह आयोजन और टूटते प्रणय संबंध

भव्य होते विवाह आयोजन और टूटते प्रणय संबंध, थोड़ी सी तारीफ पाने के लिए, किसी हाई प्रोफाइल सोसाइटी की तरह अपने आपको प्रस्तुत करने के लिए ही हम अपने जीवन भर की पूंजी को पानी की तरह बहाते हैं और कुछ लोग तो कर्जा भी कर लेते हैं… ग्वालियर, मध्य प्रदेश से आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) की कलम से…

भव्य होते विवाह आयोजन और टूटते प्रणय संबंध, थोड़ी सी तारीफ पाने के लिए, किसी हाई प्रोफाइल सोसाइटी की तरह अपने आपको प्रस्तुत करने के लिए ही हम अपने जीवन भर की पूंजी को पानी की तरह बहाते हैं और कुछ लोग तो कर्जा भी कर लेते हैं... ग्वालियर, मध्य प्रदेश से आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) की कलम से...प्राय: देखा जा रहा है कि ,पहले की अपेक्षा विवाह आयोजन काफी भव्य स्तर पर संपन्न किए जा रहे हैं और दर्शाए भी जा रहे है। जैसे एक प्रतिस्पर्धा चल रही है सामाजिक तौर पर अपने आप को रहीस दिखाने की,शादियों में पहले जैसे सम्मान जनक कोई बात अब दिखाई नहीं देती। आजकल एक विवाह करने में करोड़ों की लागत आती है, जबकि पहले साधारण विवाह जो घर परिवार के बड़े बुजुर्गो एवम् कुछ रिश्ते नाते दारो के साथ संपन्न हुआ करते थे, जिनमें पारिवारिक आशीर्वाद मिला करता था, आज सिर्फ वीआईपी गेस्टो की आवभगत करने के साथ सीमित रह गया है।

जिसके अंतर्गत काफी बड़े-बड़े नामचीन ” रिजॉर्ट” और ” होटल ” बुक करके लड़की और लड़के वालों का परिवार एक ही स्थान पर शादी समारोह संपन्न करता हैं। आजकल लोग ” शादी ” को शाही शादी की तरह करने की चाहना रखते हैं। इसके लिए काफी लागत में रुपया पैसा खर्च भी किया जाता है, और उसे भव्य बनाया जाता है जैसे कोई राजा महाराजा की शादी या पिक्चर की शूटिंग चल रही हो।

थोड़ी सी तारीफ पाने के लिए, किसी हाई प्रोफाइल सोसाइटी की तरह अपने आपको प्रस्तुत करने के लिए ही हम अपने जीवन भर की पूंजी को पानी की तरह बहाते हैं और कुछ लोग तो कर्जा भी कर लेते हैं। इस प्रकार के भव्य विवाह के आयोजन संपन्न करने के लिए । पर सच तो यह है कि लोग कुछ दिन बाद ये सब भूल भी जाते हैं , बढ़-चढ़कर की जाने वाली सजावट या कुछ स्मृति के अलावा यदि कुछ याद रह भी जाता होगा तो वह सिर्फ खाना। बाकी हर जगह एक जैसा लगने के बाद तो यह विवाह सिर्फ तुलनात्मक ही रह जाते हैं।

सिर्फ हमारे शादी समारोह में नामचीन हस्तियां आए ,हम राजनेताओं को इनवाइट करे , बड़ी-बड़ी गाड़ियां की लाइन लगी हुई हो, यह दिखाने की होड़ के चक्कर में हम अपने बच्चों के लिए बचाए गए को पानी की बर्बादी फिजूल ही करते हैं। जिससे कि उनका भविष्य या उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता था ।उस पूंजी को एक ही कार्यक्रम में हम समाप्त कर देते हैं।

इतना खर्चा करने के बाद भी देखा जा रहा है कि इसके कारण समाज में दहेज की संभावनाओं में वृद्धि हुई है । पहले लोग दहेज में कार और नगद राशि तक ही सीमित थे, आजकल महेंगे हनीमून की भी डिमांड भी देखने में सामने आई है, जिसके पूरे ना हो पाने के कारण देखा गया है कि, ससुराल में लड़कियों को कई समय तक ताने मिलते हैं ।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शुरुआत में ही जब खटाई पड़ जाती है तब रिश्तो में आपसी समझ तालमेल न बैठ पाने के कारण इतने भव्य समारोह संपन्न होने के बाद भी आमतौर पर प्रणय संबंध टूटते नजर आ रहे है।

स्वयं सोचिए यदि आडंबर न करें , सिर्फ हम अपने बड़े लोगों एवम् नाते रिश्तेदारों के आशीर्वाद के साथ ही विवाह को संपन्न करने के लिए प्रयासरत रहे तो आप पाएंगे कि बचाए गए पैसों से हम बच्चों की जरूरत पूरी कर सकते हैं और यदि कभी भविष्य में कोई शादी टूटती भी है तो हम आर्थिक रूप से अपनी बिटिया को सशक्त बनाकर उसको जीवन में आगे की राह दिखा सकते हैं। हम ये क्यों नजरअंदाज करते हैं कि हम ऐसे समाज के हिस्सेदार हैं जिसमें होड़ नहीं अच्छे संस्कारों की जरूरत है।

जहां कभी भारत का नाम शादियों के सुरक्षित रहने में नंबर वन पर था , वहां आज देखा जा रहा है! ” इतने भव्य आयोजन संपन्न करने के बाद भी ” पैसा खर्च कर पानी की तरह बहाने के बाद भी शादियां नहीं टिक रहे अधिकांश विवाह टूट रहे हैं। प्रणय संबंध टूटते हुए इस दौर में कहा जा सकता हैं कि हमें दिखावे के स्थान पर अपनी ही संस्कृति को बचाने की कोशिश करनी चाहिए।

कविता : अंतरात्म में विवेकानंद


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

भव्य होते विवाह आयोजन और टूटते प्रणय संबंध, थोड़ी सी तारीफ पाने के लिए, किसी हाई प्रोफाइल सोसाइटी की तरह अपने आपको प्रस्तुत करने के लिए ही हम अपने जीवन भर की पूंजी को पानी की तरह बहाते हैं और कुछ लोग तो कर्जा भी कर लेते हैं... ग्वालियर, मध्य प्रदेश से आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) की कलम से...

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights