
प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया, पति के साथ मिलकर की हत्या… शिल्पी उसके पास सिलाई सीखने आती थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। जब विकास के घर वालों को यह पता चली, तो उन्होंने उसे दिल्ली…
मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि होली के दिन युवक का शव एक पुल के नीचे पड़ा मिला था। जांच के दौरान पता चला कि इस हत्या को अंजाम मृतक की प्रेमिका शिल्पी ने अपने पति अजय के साथ मिलकर दिया है।
दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पताही थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक युवक का खुटौना ब्रह्मस्थान पूल के नीचे शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर युवक की पहचान कर पोस्टमार्टम में भेजा। फिर घटना की सूचना मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को दी गई।
एसपी ने एसडीपीओ सुनील सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन कर हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए। शक के आधार पर मृतक विकास (19) की प्रेमिका शिल्पी कुमारी (18) को हिरासत में लिया। जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि मैंने अपने पति अजय कुमार ने मिलकर विकास की हत्या की है।
शिल्पी की शादी शिवहर जिला के हरनाही निवासी 20 साल के अजय से एक मार्च को हुई थी। इसके बाद भी विकास शादीशुदा प्रेमिका शिल्पी को फोन करता था। इस बात से शिल्पी नाराज थी और विकास से हर हाल में पीछा छुड़ाना चाहती थी। जब इस बात की भनक शिल्पी के पति अजय भी लगी, तो वह भड़क गया। शिल्पी ने अपने पति को बताया कि वह विकास से कई संबंध नहीं रखना चाहती है, वह जबरन उसे फोन करता है।
फिर अजय ने अपनी पत्नी शिल्पी के साथ विकास को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। अजय होली खेलने ससुराल आया। इधर, दिल्ली में मजदूरी करने वाला प्रेमी विकास भी अपने घर मोतिहारी पहुंचा। इसके बाद अजय के कहने पर शिल्पी ने विकास को मिलने के लिए पुल के नीचे बुलाया। जैसे ही विकास मौके पर आया वैसे ही के अजय ने चाकू से हमला कर दिया। फिर दोनों ने मिलकर विकास का गला रेत कर हत्या कर दी और शव को फेंक कर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि विकास थाना क्षेत्र के पंडाल चौक पर सिलाई सेंटर चलाता था। इसी दौरान शिल्पी उसके पास सिलाई सीखने आती थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। जब विकास के घर वालों को यह पता चली, तो उन्होंने उसे दिल्ली काम करने के लिए भेज दिया। मगर, दोनों की बातचीत होती रही। इस दौरान शिल्पी के परिजनों ने उसकी शादी कर दी। बावजूद इसके विकास शिल्पी के बार-बार फोन करता था। शिल्पी इस रिश्ते से दूर होना चाहती थी। मगर, विकास अपनी प्रेमिका को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।
शारीरिक संबंध बनाते रंगे हाथों पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, शादी तय
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।