गिफ्ट
गिफ्ट… जब आप किसी से प्रेम पूर्वक अच्छा व्यवहार करते हैं। उसे मान सम्मान व इज्जत देते हैं तो सामने वाले के लिए आपका श्रेष्ठ व्यवहार ही उनके लिए आप द्वारा दिया गया सबसे अच्छा उपहार ( गिफ्ट ) है। इसलिए सभी के साथ अच्छा व उत्तम व्यवहार कीजिए और किसी के भी साथ कड़वे बोल न बोलें। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
परमात्मा ने हमें यह मानव जीवन एक उपहार ( गिफ्ट ) के रूप में दिया है तब हमें भी चाहिए कि हम दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा व्यवहार हम दूसरों से अपने प्रति चाहतें हैं। हमारा श्रेष्ठ व्यवहार दूसरों के प्रति श्रेष्ठ व कीमती उपहार होता हैं और उपहार की कोई कीमत नहीं होती है।
वह तो सदैव अनमोल होता हैं। इसलिए इंसान को चाहिए कि वह किसी के भी साथ अशोभनीय व बुरा बर्ताव न करें। बुरे व्यवहार से जहां एक ओर हमारी समाज में इज्जत धूमिल होती हैं। वहीं दूसरी ओर जिसके साथ हम बुरा व्यवहार करते हैं उसकी भावना को भी ठेस पहुंचती है। अतः कभी भी किसी की भावना को ठेस न पहुंचाएं और न ही किसी के साथ बुरा व्यवहार करें।
जब आप किसी से प्रेम पूर्वक अच्छा व्यवहार करते हैं। उसे मान सम्मान व इज्जत देते हैं तो सामने वाले के लिए आपका श्रेष्ठ व्यवहार ही उनके लिए आप द्वारा दिया गया सबसे अच्छा उपहार ( गिफ्ट ) है। इसलिए सभी के साथ अच्छा व उत्तम व्यवहार कीजिए और किसी के भी साथ कड़वे बोल न बोलें। किसी के भी साथ बुरा व्यवहार न करें व जीवन में शालीनता को बनाए रखें।