स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी साइकिल रैली का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी साइकिल रैली का आयोजन, साइकिल रैली में शहर के तमाम शिक्षण संस्थानों से छात्र युवा और समाज के गणमान्य जन शामिल रहेंगे। इस रैली का उद्देश्य हमारे स्वतंत्रता संग्राम की विरासत और संविधान के मूल्यों का जश्न मनाना है।
देहरादून। स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआइ), उत्तराखंड राज्य कमेटी आज देहरादून शहर में देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी साइकिल रैली का आयोजन कर रहा है। इस साइकिल रैली की शुरुआत गांधी पार्क से होगी।
गांधी पार्क से यह घंटाघर, चकराता रोड, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, त्यागी रोड, धर्मपुर से होते हुए जाएगी। रैली का समापन डीएवी डिग्री कालेज में होगा।
साइकिल रैली में शहर के तमाम शिक्षण संस्थानों से छात्र युवा और समाज के गणमान्य जन शामिल रहेंगे। इस रैली का उद्देश्य हमारे स्वतंत्रता संग्राम की विरासत और संविधान के मूल्यों का जश्न मनाना है। साथ ही एकता, भाईचारे, सामाजिक सदभाव एवं न्याय का संदेश देना है।
यह रैली एसएफआइ की आजादी की लड़ाई के मूलमंत्र यानी विविधता में एकता, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय व बराबरी की चेतना जगाने का एक प्रयास है। रैली की एसएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा व महासचिव हिमांशु चौहान अगुवाई करेंगे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।