राष्ट्रीय समाचार
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

अर्जुन केशरी
जहनाबाद। घोषी नगर के गोपालगंज बाजार के देवी स्थान के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुसांगीक संगठन आरोग्य भारती की ओर से घोषी मंडल भाजपा अध्यक्ष सह घोषीनगर व्यवसायी संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र केसरवानी की अध्यक्षता में दो फिजिसियन चिकित्सकों द्वारा स्थानीय नागरिकों का मुफ्त जांच तथा दवा वितरण किया गया।
जिसमें सैकड़ों गरीब परिवार इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर कौशलेंदर उपाध्याय, चंदन कुमार, अजय शरण, शिव मालाकार, शमशाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। गौरतलब है कि बिहार में बेरोजगारी एवं बीमारी कि मार से ना जाने कितने लोग जुझ रहे हैं। इस तरह कि कार्यक्रम से गरीब तथा लाचार लोगों को राहत मिलती है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|