अपराधउत्तराखण्ड समाचार
धनौडा के पूर्व ग्राम प्रधान के पांव में गंभीर चोट, देखें वीडियो
नशे में चलायी जा रही हैं गाडियां, कार्रवाई का असामाजिक तत्वों पर असर नहीं
जगदीश कलोनी
पिथौरागढ। यातायात नियंत्रण पर पिथौरागढ पुलिस के प्रयोगों को अभी भी कुछ वाहन चालक धता बता रहे हैं। हर रोज यातायात जागरूकता अभियान संचालित करने और चालानी कार्रवाई का भी ऐसे असामाजिक तत्वों पर असर नहीं हो रहा है।
ऐसा ही एक वाकया जिला मुख्यालय के निकट धारचूला रोड स्थित बस्ते में सामने आया है। मडमानले निवासी राजेंद्र धामी, वाहन संख्या यूके 05टीए 0635 के निकट, शराब के नशे में धुत्त होकर अनियंत्रित हो गया।
इस घटना में कई राहगीर, वाहन चालक बाल बाल बच गए। इस घटना में धनौडा के पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश मखौलिया के पांव में गंभीर चोट आई है। वाहन चालक के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।