सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा के द्वारा सुलबट्टा ग्राउंड में फुटबॉल मैच का आयोजन

सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा के द्वारा सुलबट्टा ग्राउंड में फुटबॉल मैच का आयोजन, वही दूसरा मुकाबला उज्जल क्लब शर्मा, आजाद नवयुवक क्लब के बीच मैच किया गया जिसमें शर्मा का टीम विजय प्राप्त किया एवं लीग राउंड का दूसरा मुकाबला… पढ़ें गया, बिहार से वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…
गया, बिहार। प्रमुख प्रचार अभियान के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी गया के कमांडेंट श्री एच. के गुप्ता के निर्देशानुसार इ कंपनी बीबीपेसरा कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट श्री रामवीर कुमार के नेतृत्व में सुलेबाट्टा ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजित दिनांक 20/11/22 और 21/11/22 को आयोजित किया गया।
जिसमे 4 टीमों ने भाग लिया था पहला स्पोर्ट्स क्लब भदैया, सोभ फुटबॉल क्लब, उज्जवल क्लब शर्मा और आजाद नवयुवक क्लब बीबीपेसरा की टीम ने भाग लिए जिसमें स्पोर्ट्स क्लब भदैया और सोभ फुटबॉल क्लब के बीच पहला मुकाबला हुआ। जिसमें स्पोर्ट्स क्लब भदैया की टीम विजय हुआ।
वही दूसरा मुकाबला उज्जल क्लब शर्मा, आजाद नवयुवक क्लब के बीच मैच किया गया जिसमें शर्मा का टीम विजय प्राप्त किया एवं लीग राउंड का दूसरा मुकाबला शर्मा और भदैया का टीम के बीच आज भदया स्पोर्ट्स मैदान में खेला गया जिसमें भदया स्पोर्ट्स क्लब की टीम दो गोल के मुकाबले तीन गोल से जीत हासिल किया।
सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा के द्वारा सुलबट्टा ग्राउंड में फुटबॉल मैच का आयोजन pic.twitter.com/zk3tlz6STP
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) November 21, 2022
आगे के मैचों के लिए में अपनी टीम की जगह पक्का किया जो कि आने वाले समय में आगामी मैच 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (गया) के प्रांगण में कराया जाएगा मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि जिला परिषद श्री अरविंद यादव एवं भादया स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन अतीक जी ,आरिफ मोहम्मद समाजसेवी एवं सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।