
अर्जुन केशरी
डोभी गया। डोभी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कोठवारा में बजरंगबली एवं मां संतोषी मां का प्रतिमा का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है . जिसके तहत जल भरी कलश यात्रा का शुभारंभ वैदिक मंत्रों एवं बैंड बाजे के बीच धुम धाम से नीलांजना नदी से जल भरी कर नगर भ्रमण किया गया.
इस अवसर पर यज्ञ समिति कोठवारा द्वारा बताया गया कि ग्राम कोठवारा में नवनिर्मित बजरंगबली का मंदिर एवं नवनिर्मित मां संतोषी मां का मंदिर का निर्माण करवाया गया जिसके प्राण प्रतिष्ठा हेतु पांच दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया. आज बुधवार से जल भरी कर यज्ञ का शुभारंभ किया गया.
Government Advertisement...
वही 5 फरवरी को बजरंगबली एवं मां संतोषी मां का प्रतिमा नगर भ्रमण कर 6 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर भंडारा का आयोजन किया गया है. यज्ञ समिति के द्वारा बताया गया कि मां संतोषी मां का मंदिर का निर्माण कोठवारा निवासी संतोष केसरी द्वारा किया गया.इस जल भरी कलश यात्रा मे सेकडो महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया.
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
|---|








