चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी की तरफ से फादर्स डे मनाया गया

चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी की तरफ से फादर्स डे मनाया गया, नए युग के पिता पुरुष अहंकार को त्याग रहे हैं और खुशी-खुशी पितृत्व अवकाश ले रहे हैंl अभिभावक और सह अस्तित्व की भावना में वहl अपने बच्चों की परवरिश में उनकी भूमिका बढ़ रही है l
इस मौके पर व्यक्ति के जीवन में पिता की बदलती भूमिकाओं पर विस्तृत चर्चा की गईl पिता परिवार के मुखिया होने के साथ-साथ परिवार की धुरी होता है l किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे ज्यादा रन प्रभाव उसके पिता का होता है l नए युग के पिता पुरुष अहंकार को त्याग रहे हैं और खुशी-खुशी पितृत्व अवकाश ले रहे हैंl
अभिभावक और सह अस्तित्व की भावना में वहl अपने बच्चों की परवरिश में उनकी भूमिका बढ़ रही है l इस अवसर पर एक पैनल में चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि कैसे पिता ने अपने स्थिर मौन एवं अनुशासनात्मक छवि को त्याग ते हुए अब मैत्रीपूर्ण भूमिका निभा रहे हैंl
इस चर्चा में रीता राणा ने डॉक्टर आदित्य रतन,संदीप सूद, कर्नल नवदीप मुल्तानी और जितेंद्र जीत के साथ चर्चा कीl इसके बाद चंडीगढ़ के लेखक, लेखिकाओं ने अपनी कविताएं और लघु कथाएं फादर्स डे के अवसर पर प्रस्तुत कीं l
अलका कंसरा, डॉ सुनीत मदान, हरप्रीत बवेजा, सारिका धूपर, स्टैफी भटेजा, डॉक्टर देवयानी सिंह, सत्यवती आचार्य, रेखा मित्तल, पुनीत गिरिधर, ललित, डॉ प्रतिभा आदि शामिल थेl सबने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक एक कविता प्रस्तुत की l सत्र का संचालन बहुत ही दिलचस्प ढंग से लिली स्वर्ण ने कियाl
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।