किसान और नौजवान ने लगाई फांसी, कर्ज से परेशान
चानन दिहाड़ी मजदूरी करता था। भाई गगनदीप ने बताया कि उसकी पांच बहनें हैं, जिनकी शादी के बाद से परिवार पर काफी कर्ज चढ़ गया। इस वजह से भाई चानन मानसिक रूप से परेशान रहता था। गगनदीप ने बताया कि बुधवार को उसके माता-पिता राजस्थान नरमा चुगने गए थे।
पटियाला/अबोहर (पंजाब)। पटियाला जिले के गांव धर्महेड़ी में किसान ने आर्थिक तंगी की वजह से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पहचान (60) बलबीर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक बलबीर सिंह के पास करीब ढाई एकड़ जमीन थी। इसी साल जुलाई में आई बाढ़ के दौरान उसकी धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। उसके दुधारू पशु भी बाढ़ के पानी में बह गए थे। किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। इस कारण वह पिछले कुछ समय से काफी परेशान था। कई लोगों से पैसे भी उधार ले रखे थे, वह लोग भी उधारी मांग रहे थे।
उधर, अबोहर जिले के गांव दानेवाला सतकोसी निवासी चानन नामक एक युवक ने घर में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घर में इस दौरान कोई नहीं था। मृतक युवक ने अपनी बहनों की शादी पर कर्ज लिया था। कर्ज अदा नहीं कर पाने की वजह से परेशान था।
चानन दिहाड़ी मजदूरी करता था। भाई गगनदीप ने बताया कि उसकी पांच बहनें हैं, जिनकी शादी के बाद से परिवार पर काफी कर्ज चढ़ गया। इस वजह से भाई चानन मानसिक रूप से परेशान रहता था। गगनदीप ने बताया कि बुधवार को उसके माता-पिता राजस्थान नरमा चुगने गए थे।
इस दौरान शाम को चानन ने घर में फंदा लगा लिया। जब उसकी भाभी घर आई तो भाई लटका मिला। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।