पीएनबी शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सिन्हा को दी गयी विदाई

पीएनबी शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सिन्हा को दी गयी विदाई, आज बहुत गर्व की बात है कि 2 वर्ष के कार्यकाल पूरा करके अपने 36 वर्षों की बैंक के मैनेजर पद पर सेवा देते हुए सौभाग्यशाली रहे… पढ़े गया (बिहार) से देवभूमि समाचार के ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट-
गया (बिहार)। गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत सूर्यमंडल पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सिन्हा जी को आज बैंक परिवार के समक्ष भावभीनी विदाई दिया गया। गया पीएनबी चेयरमैन मानस मिश्रा जी प्रशस्ति पत्र देकर सूर्यमंडल शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सिन्हा जी को बुके अंगवस्त्रम माला पहनाकर विदाई दी गई।
विदाई समारोह में उपस्थित संतोष कुमार सर्किल सेक्रेटरी, अमित कुमार मैनेजर, सुनील कुमार डोभी ब्रांच मैनेजर, कृष्णा कुमार सूर्यमंडल वर्तमान मैनेजर, अरुण कुमार सिंह सूर्यमंडल ब्रांच के केशीयर, छोटू कुमार, दिनेश कुमार बैंक का लिपिक, सुजीत कुमार सिंह समाजसेवी, राकेश सरण मिनी ब्रांच नैनसागर , संजन कुमार मिनी ब्रांच घोड़सारी, विजय कुमार मिनी ब्रांच घिरसिंडी , रोहित कुमार…
इस समारोह में सूर्य मंडल पंजाब नेशनल बैंक के केसरिया अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 2 वर्षों के कार्यकाल में मैनेजर साहब हमारे परिवार की एक अंग बनकर काम किया और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को सुविधा मुहैया कराने में अग्रिम भूमिका निभाने का काम करते थे। कि लोगों को परेशानी ना हो इन सभी सुविधाओं को देखते हुए रजनीश कुमार जी ने अपने स्तर से बैंक परिवार और ग्राहकों को मान सम्मान देने की काम करते थे।
आज बहुत गर्व की बात है कि 2 वर्ष के कार्यकाल पूरा करके अपने 36 वर्षों की बैंक के मैनेजर पद पर सेवा देते हुए सौभाग्यशाली रहे कि आज गया की धरती सूर्य मंडल गांव के पंजाब नेशनल बैंक से सेवा समाप्त हुआ मैं उनको सभी परिवार को हमेशा सुख शांति और समृद्धि की कामना करता हूं कि हमेशा खुशहाल रहें स्वस्थ रहें।
यह बात को अरुण कुमार सिंह और अमित कुमार ने कहते हुए माला पहनकर विदाई दी बारी-बारी से सभी उपस्थित पंजाब नेशनल बैंक के परिवार प्रबंधक रजनीश कुमार जी को माला पहना कर सामान देने की काम की और रजनीश कुमार के धर्मपत्नी भी मौके पर मौजूद थे उन्हें भी माला फूल एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।