रोज ही दीपावली है

सुनील कुमार माथुर
कहते है कि जिस घर में सुख शांति होती है उस घर में रोज दीपावली हैं चूंकि ऐसे परिवार में प्रेम , करूणा , दया , वात्सल्य का भाव , संयम , धैर्य और सहनशीलता की भावना देखने को मिलती हैं । इतना ही नहीं ऐसे परिवारों में लक्ष्मी जी का वास होता हैं ।
यह जीवन तो परमात्मा ने हमें उपहार में दिया है और उपहार का कोई भी मोल नही होता हैं । वह तो अनमोल होता है । अतः जब कोई हमारा कार्य करता हैं तो उसे धन्यवाद , थैंक्यू अवश्य कहें । ये शब्द भले ही देखने में छोटे लगते है लेकिन है बडे कमाल के । चूंकि जिसे आपने धन्यवाद दिया या थैक्यू कहा उसका ये शब्द मनोबल बढाते हैं और उन्हें दूसरों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने का अवसर प्रदान करते हैं
अतः अपने जीवन में इन शब्दों का इस्तेमाल जरूर करें , चूंकि इससे लाभ ही होगा नुकसान नहीं । कहने का तात्पर्य यह है कि दूसरों की जरुरत पडने पर निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहें । आदर्श जीवन जीने के लिए शिक्षा , संस्कार , सुरक्षा और सफलता आवश्यक है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
very nice article.
Nice
Nice article
Nice article
Nice
Nice article
Nice article
Nice