चलाया जा रहा है नशा मुक्त बिहार ऑपरेशन
शराब पीने वाले के की दीवारों में चिपकेंगे नशा मुक्ति के पोस्टर
अशोक शर्मा
गया। बिहार सरकार के सौजन्य से उत्पाद विभाग ने नशा मुक्त बिहार के नाम से एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उदेश्य है शराब पीने वाले के घर में एक नशा मुक्त का पोस्टर चिपकाए जाएगा।
शराब पीने के आरोप में पकड़े जाने के उपरांत जुर्माना देकर रिहा हुआ है आप अगर दूसरी बार पीते हुए पिए हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 1 वर्ष की सजा हो सकती है। आपके घर की दीवारों में पोस्टर चिपकाए जाएंगे उत्पाद विभाग ने यह कड़ी निर्देश दिए हैं।
शराबबंदी कानून 5 अप्रैल 2016 को लागू की गई थी अब तक के जो भी शराब पीने वाले व्यक्ति हैं उन सभी को हिदायत दिया जाता है, कि आप सावधान हो जाएं नहीं तो होगी कड़ी सजा यह जानकारी उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने मीडिया को जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि तकरीबन बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए 7 वर्ष हो गए हैं आज तक लोग समझ नहीं पाए अब संभल जाए नहीं तो परिणाम भुगतने को रहें तैयार।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|