डोभी में किया गया विजय दशमी के उपलक्ष्य पर भंडारा का आयोजन
संवादाता, अर्जुन केशरी
डोभी स्थित गौरी शंकर शर्मा के द्वारा पिछले 5 वर्षों से मैं तो भंडारा का आयोजन किया जा रहा है. उनके द्वारा अपने ही मकान पर स्थित एक मंदिर में प्रत्येक साल सैकड़ों की संख्या में लोगों को भंडारा के नाम पर भोजन कराया जाता है. वहां मौजूद श्रद्धालुओं के द्वारा इसमें सहयोग भी किया जाता है.
सभी की आपसी मेलजोल से भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है. उस मंदिर में पहले दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है नवमी के दिन हवन कर कुमारी कन्याओं को भोजन कराया जाता है. दशमी तिथि को कलश विसर्जित करने के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है.
पत्रकारों से बातचीत में गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि मैं जब से रेलवे विभाग से रिटायर किया हूं तब से मेरे मन में भावना जागीहै कि अपने आवास पर ही एक देवी मंदिर बना दूं और वहां पर विजयदशमी की की तिथि को लोगों को प्रसाद के साथ साथ भोजन भी कराया करूं इस भंडारे में शामिल रामप्रवेश सोनी शिवपूजन सोनी सुशील कुमार प्रिंस कुमार इत्यादि कई लोग शामिल थे.