
🟦 मुख्य बातें | Highlights
- बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन मक्कुमठ इंटर कॉलेज में
- 75 जन समस्याएं आईं सामने, 27 का हुआ मौके पर निस्तारण
- डीएम ने किया विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण
- नशामुक्ति की ली शपथ, ग्रामीणों से एकजुट होने का आह्वान
- महिलाओं द्वारा तैयार व्यंजनों की सराहना
- 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया
🟩 विशेष | Special Points
- मक्कू-भीरी मार्ग को एनएच के वैकल्पिक रूट में बदलने की मांग
- मक्कू में अस्पताल और अंत्येष्टि घाट के मार्ग निर्माण की मांग
- तुंगनाथ डोली यात्रा मार्गों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव
- युवा मत्स्यपालकों और किसानों को स्वरोजगार की दिशा में मदद
- हर घर जल योजना के लाभ से वंचित परिवारों की शिकायत
मक्कुमठ में ‘सरकार जनता के द्वार’ शिविर आयोजित, डीएम पहुंचे ग्राउंड जीरो पर
रुद्रप्रयाग | रुद्रप्रयाग जनपद के दूरस्थ मक्कुमठ गांव में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को बहुउद्देशीय जन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने स्वयं पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर की शुरुआत ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक गीतों और पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी के स्वागत के साथ हुई।
विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण और योजनाओं की समीक्षा
शिविर में जिलाधिकारी ने उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन जैसे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचना चाहिए। आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, होमस्टे योजना जैसी कई योजनाओं पर चर्चा हुई। शिविर में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 27 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
- मत्स्यपालक सुनील सिंह रावत ने बड़े स्तर पर तालाब विकसित करने की मांग रखी
- सिलगोट की सुनीता देवी ने गांव तक मोटर मार्ग बढ़ाने की मांग की
- पेलिंग की रामदेई देवी ने राजस्व रिकॉर्ड में नाम सुधार की बात रखी
- कई ग्रामीणों ने पेयजल, शिक्षा, मुआवजा, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, सड़क पर गड्ढों आदि की शिकायतें दर्ज कराईं
डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए और शिकायतकर्ताओं को कार्रवाई की जानकारी दी जाए।
नशा मुक्ति अभियान को मिला नया मोर्चा
शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और ग्रामीणों को नशा के विरुद्ध शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, “नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को खोखला करता है। हम सबका दायित्व है कि स्वयं को नशे से दूर रखें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।” डीएम ने मक्कू गांव में बनाए गए होमस्टे और पॉलीहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया और उनके उद्यमिता प्रयासों की सराहना की।
8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया
मक्कूमठ निवासी अजय आनंद नेगी ने भीरी – परकंडी – मक्कू मोटर मार्ग को एनएच के वैकल्पिक रूट के रूप में विकसित करने, मक्कू में अस्पताल निर्माण, अंत्येष्टि घाट के मार्ग निर्माण, डोली यात्रा मार्गों के पुनर्निर्माण, और मक्कू रा.ई. कॉलेज को यथावत रखने जैसी 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। डीएम प्रतीक जैन ने हर मांग पर गंभीरता से विचार करने और शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने कहा, “प्रशासन की प्राथमिकता है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। शिविरों के माध्यम से हम जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हैं और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करते हैं।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान करें।