साहित्य लहर
तुमने कोशिश की
राजीव डोगरा
तुमने तो पूरी कोशिश की
हमारी खिल्ली उड़ाने की
हर जगह हरा तरफ ,
हम फिर भी
खिलखिलाते रहे
इस मतबली जमाने में।
तुमने तो पूरी कोशिश की
कि हम जीते जी मर जाए।
हम फिर भी
हंसते रहे मुस्कुराते रहे,
और जीवन की डगर में
जिजीविषा लिए जीते रहे।
तुमने तो पूरी कोशिश की
कि हम जीवन के पथ पर
टूट कर बिखर जाए,
हम फिर भी
खुद को एकत्र किए
जीवन के आकाश में
हौसलों की उड़ान से
उड़ते रहे,
हर जगह हरा तरफ।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »डॉ. राजीव डोगरालेखक एवं कवि, (भाषा अध्यापक) गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वाराAddress »गांव जनयानकड़, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) | मो : 9876777233Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|