सिमनकी मैदान में होगा अभियान का समापन

आओ हम सब योग करें अभियान के तहत योग विभाग के प्रशिक्षु लगा रहे हैं निःशुल्क योग शिविर

आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन जारी है।

अभियान के 21वें दिन आज योग विभाग के शिक्षक रजनीश जोशी एवं गिरीश अधिकारी ने पिथौरागढ़ में संचालित सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, तपोवन पब्लिक स्कूल, स्टेफर्ड पब्लिक स्कूल, टकाना, उज्जवला पुनर्वास केंद्र पिथौरागढ़, गौतम बुद्ध वेलफेयर सोसाइटी, इंटर कॉलेज सातसिलिंग, जाजरदेवल आदि स्थानों का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागियों के साथ योगाभ्यास भी किया।

योग विभाग के प्रशिक्षु दीपिका पुनेठा, हर्षिता पुनेठा एवं आरती द्वारा इन शिविरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।शिविर में प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम के अतिरिक्त प्रार्थना, सूर्य नमस्कार, मुद्रा ज्ञान, तथा विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के ज्ञान के साथ ही भक्ति योग एवं हास्य योग का अभ्यास भी कराया जा रहा है।

रजनीश जोशी ने प्रतिभागियों को योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़कर निःशुल्क योग सीखने की अपील की।

योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के सिमकनी मैदान में एक साथ हज़ारों लोगों द्वारा योगाभ्यास के साथ इस अभियान का समापन किया जाएगा । इस हेतु योग विज्ञान विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights