गैर संचारी रोगों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी

पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग पौडी़ के तत्वाधान में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अर्न्तगत 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक हैल्थ वैलनेस माह मनाया जायेगा, जिसके तहत आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पौडी़ में कार्यरत 42 कर्मियों का बी.पी, डायबटीज दंत रोग, ई.एन.टी.,मानसिक स्वास्थ्य,एवं नेत्र सम्बन्धित स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि, हैल्थ वैलनेस माह के अर्न्तगत गैर संचारी रोगों से रोकथाम बचाव तथा जागरुकता के लिए स्वास्थ्य परिक्षण किये जा रहे हैं, जिसमें आमजन के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मियों का बीपी, डायबटीज, नेत्र परिक्षण ई.एन.टी.,दंत रोग तथा कैंसर संबन्धित निःषुल्क परिक्षण चिकित्सकों, सी.एच.ओ. और एएनएम द्वारा किये जायेगें, साथ ही जनपद में लगने वाले बहुउद्देषीय षिविरों में भी आमजन की सम्बन्धित स्वास्थ्य जाचंे निःषुल्क की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गैर संचारी रोगों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा गया कि आजकल लोगों की जीवनषैली बहुत बदल चुकी है, और इसी बदलती हुयी जीवन षैली एवं जंकफूड इत्यादि के अधिक सेवन से लोग विभिन्न बिमारियों के षिकार हो रहे हैं, वहीं अधिक तनाव के कारण लोग मानसिक रोगों रोगों से जूझ रहे हैं।
वहीं प्रतिदिन हृदय रोग,डायबिटीज,कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, उनके द्वारा बताया गया कि गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए समय समय पर अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाते रहें, धुम्रपान तम्बाकू इत्यादि से दूर रहें, भोजन में संतुलित आहार लें, वहीं मानसिक तनाव को कम करने के लिए प्रतिदिन व्यायाम और योगासन करें।
उनके द्वारा अपील की गयी कि, गैर संचारी रोगों से बचाव हेतु सभी लोगों को समय समय पर अपना स्वास्थ्य परिक्षण कराते रहना चाहिए, जिससे समय पर भविश्य में होने वाली गंभीर बिमारियों का पता चल सके एवं उनका समय से उपचार षुरु कर बिमारियों को बढ़ने से रोका जा सके।
नोडल अधिकारी एन.सी.डी. डा0 आषीश गुसंाई कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मियों को गैर संचारी रोगों से बचाव एवं तम्बाकू नियंत्रण एवं मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। वहीं षिविर में मौजूद सभी लोगों को स्वस्थ जीवनषैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
षिविर में दृश्टि मितिज्ञ श्री नृपेष तिवारी, श्रीमती सुमित्रा, डॉ. षंषाक, राजीव रावत, मनीश भट्ट, स्वेता गुसाई, दुर्गा नेगी, आषीश रावत, मनमोहन देवली, प्रवीण रावत एवं अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »जिला सूचना अधिकारीजिला सूचना कार्यालय, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखण्ड)सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, देहरादून (उत्तराखण्ड)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|