बेटी ने कहा, मेरे बाप ने 50 से 70 महिलाओं को मारा

लूसी ने कहा कि उसके पिता ताउम्र एक अपराधी और हत्यारे रहे। वैसे डोनाल्ड 1950 के दशक में चोरी के आरोप में जेल गए थे।
अमेरिका/नई दिल्ली। एक महिला ने दावा किया है कि उसके पिता सीरियल किलर थे और पिता ने 50 से अधिक महिलाओं की हत्या कर दी थी। बता दें कि महिला के पिता की मौत हो चुकी है। लेकिन बेटी का कहना है कि पिता ने 50 से ज्यादा हत्याएं कीं और मृतक महिलाओं के लाशों को कुंए में दफना दिया। बेटी का दावा है कि उसके पिता ने शराब पीकर इन हत्याओं को अंजाम दिया।
यह मामला अमेरिका के लोवा इलाके का है। एफबीआई ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। 45 साल की लूसी स्टडी ने दावा कि उसके पिता डोनाल्ड डीन स्टडी ने 50 से लेकर 70 महिलाओं की हत्या की थी। वहीं उसने दो पुरुषों को भी मौत के घाट उतारा, डोनाल्ड की 2013 में 75 साल की उम्र में मौत हो गई थी।
वहीं इस मामले में अब स्थानीय पुलिस भी बेटी के बयान को सही मान रही है। पुलिस अधिकारियों का माना है कि डोनाल्ड, अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा मर्डर करने वाले शख्स में से एक है। लूसी ने कहा कि उसके पिता डोनाल्ड सीरियल किलर थे। लूसी ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा कि पिता उससे और उसके भाई-बहनों से ये लाशें 100 फीट गहरे कुंए में डंप करवाते थे।
लूसी ने कहा कि वह चाहती हैं कि इस साइट की खुदाई की जाए और इन महिलाओं को सम्मानपूर्वक अब दफनाया जाए। लूसी ने कहा कि उसके पिता ताउम्र एक अपराधी और हत्यारे रहे। वैसे डोनाल्ड 1950 के दशक में चोरी के आरोप में जेल गए थे। वहीं 1989 में ड्रंक एंड ड्राइव केस में जेल में रहे थे।