साधारण परिवार की बेटी ने की सफलता हासिल
(देवभूमि समाचार)
बिहार बोर्ड द्वारा 31.03.2022 को दसवीं वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में बिहार के विभिन्न कोनों के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए। बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के सिमरा ग्राम के साधारण परिवार की दो बेटियों ने भी बेहतर परिणाम हासिल किया। उत्तीर्ण दोनों छात्राओं के नाम अंकानुसार हैं- रंजन कुमारी(प्रथम श्रेणी), सीता कुमारी(तृतीय श्रेणी)।
एक बेटी को घर में अन्य भी कई ज़िम्मेदारीयों का निर्वहन करना पड़ता है वहीं उन ज़िम्मेदारियों से समय निकालकर भी जब एक बेटी कुछ बेहतर करती है तो बहुत ही अच्छा लगता है सुनकर, देखकर। रंजन कुमारी ने ३१८ अंक हासिल किए। इनके कोचिंग शिक्षक संदीप कुमार का कहना है कि रंजन एक साधारण परिवार की बेटी है, रंजन के घर में बिजली का भी साधन नहीं था बावजूद इसके रंजन ने अपनी पढ़ाई में कोई कमी नहीं की।
सुबह सवेरे यह पढ़ने के लिए उठ जाती थी, बिजली के अभाव में बटन वाले फोन का फ्लैश लाइट जलाकर यह प्रतिदिन पढ़ाई करती थी। वाकई में यह सराहनीय कार्य था। रंजन के इस हौसले व जज्बे को सलाम है।
उत्तीर्ण हुए दोनों विद्यार्थियों को गुरु दीक्षा क्लासेज के संस्थापक संदीप कुमार ने बधाई दी। और उन्होंने कहा कि मैंने इस बार महज दो विद्यार्थियों को दशम् वर्ग में पढ़ाया था दोनों छात्राओं ने उत्तीर्णता हासिल कर मुझे गौरान्वित किया है।
साथ ही संदीप ने आगमी वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि विद्यार्थी यदि वर्षभर बेहतर ढ़ंग से तैयारी करें, समय को निरंतर महत्व दें तो यकीनन उनके कदमों तक भी सफलता चलकर आ सकती है। बेटियों को चारदीवारी में कैद न रखकर उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करने का संदेश भी उन्होंने दिया।
समाचार स्त्रोत- कुमार संदीप