नामांकन की खुशी में जमकर लगे ठुमके

संवाददाता, अर्जुन केशरी
गया। वोट को लेकर प्रतिनिधि तरह तरह के कर रहे कारनामे जो पंचायत में चर्चा का विषय बना है। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जारी है इसी क्रम में गया जिला के बाराचट्टी एवं मोहनपुर प्रखंड में नामांकन भी जोरो से चल रहा है।
बाराचट्टी एवं मोहपुर प्रखंड में दसवें चरण में 8 दिसंबर को होने वाले पंचयात चुनाव में नामांकन जारी है। वही मुखिया एवं समस्त पद के प्रत्याशियों ने नामांकन में अपना दम खम दिखा रहे है। समर्थकों को लुभाने के प्रयासः में कोई कसर नही छोड़ रहे है।
देखें वीडियो…
दो मुखिया प्रतिनिधि कि जोड़ी पंचायत में चर्चा का विषय बना है। जयगीर एवं भलुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गीता देवी एवं सविता देवी ने चुनाव में प्रतिबंधित डीजे बजा कर साथ में जमकर लगाए ठुमके।
साथ मे समर्थकों ने भी गाजे बाजे के साथ मुखिया प्रतिनिधि के साथ ठुमका लगाने में सहयोग किया। पूरा वातावरण रंगीन हो गया।