राजकीय होटल मैनेजमेंट में होगी मतगणना
(देवभूमि समाचार)
अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना दिनॉंक 10 मार्च, 2022 को प्रातः 08ः00 बजे से जगत सिंह बिष्ट, राजकीय होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टैक्नोलॉजी संस्थान, चिलकपीटा, अल्मोड़ा में होगी।
उन्होंने बताया कि रिटर्निंग आफिसर हस्त-पुस्तिका के नियम 15,14,7 एवं आयेग के निर्देशों के क्रम में ईटीपीबीएस की गणना के सम्पादनार्थ (मा0 प्रेक्षक/आर0ओ0/ए0आर0ओ0 एवं गणना पर्यवेक्षकों को ईटीपीबीएस की गणना हेतु ओटीपी प्राप्त करने हेतु को छोड़कर) किसी भी अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताआंे के मोबाइल फोन को मतगणना परिसर/हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि आयोग के उक्त निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना के सम्पादनार्थ मतगणना हेतु तैनात अधिकारी/कर्मचारी तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं गणना अभिकर्ताओं के मोबाइल फोन को मतगणना परिसर के गेट पर एकत्रित कर बक्से में सुरक्षित जमा करने तथा मतगणना के पश्चात् उन्हें सम्बन्धितों को वापस करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।