साहित्य लहर
बाल कविता : बीती छुट्टीयां आया जुलाई

भुवन बिष्ट
छुट्टीयों को कर दें अब बाय बाय, साथी आया अब तो माह जुलाई।
बीता माह जून सब बीती छुट्टीयां, सैर सपाटा हुई तब खूब मस्तियां।
विषयों का अब तो लगा अंबार, हर विषय पढ़गें अब वादन वार।
विद्यालय फिर टयूशन अब सांय, समय सारा ऐसे ही चला जाय।
छुट्टीयों को कर दें अब बाय बाय, साथी आया अब तो माह जुलाई।
विषय अंग्रेजी के ए बी सी डी और पढ़ो गणित के वन टू फोर।
विज्ञान कला इतिहास भूगोल भी, फिर से पढ़ो पढ़ो का होगा शोर।
कभी परीक्षा कभी टेस्ट आ जाय, तैयारी में सब समय चला जाय।
छुट्टीयों को कर दें अब बाय बाय, साथी आया अब तो माह जुलाई।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »भुवन बिष्टलेखक एवं कविAddress »रानीखेत (उत्तराखंड)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|