बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा, दर्शक झूम उठे
बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा, दर्शक झूम उठे… मंच का संचालन शिक्षक दीप कुमार सिंह एवं शिक्षिका नेहा जी ने किया। बच्चों के कार्यक्रम के साथ ही अभिभावक के बीच भी भव्य कार्यक्रम हुए।
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद के देव में स्थित जाॅन जैक्शन इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारगिल सैनिक जी पी सिंह जी एवं उर्मिला कुमारी पत्नी कारगिल सैनिक हुतात्मा (शहीद) स्वर्गीय राजेश्वर कुमार जी का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
शिक्षक एवं कवि प्रणव भास्कर तिवारी जी ने बताया कि बच्चों द्वारा सीता- राम, राधिका- कृष्ण, शंकर, पंजाबन छवि, कश्मीरी छवि, चिकित्सक, अधिवक्ता की भव्य झाँकियाँ प्रस्तुत की गई, जिसमें शिक्षिका शहजादी, स्नेहा पांडेय, स्नेहा कुमारी, अपर्णा तिवारी का योगदान रहा। बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने बाल मेला का आयोजन किया।
जिसमें सभी बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजन अपने हाथों से बनाकर विक्रय किया। कक्षा षष्ठ की गौरी और उनकी सहेलियों ने बहुत ही स्वादिष्ट आलू चाप, गुलाब जामुन बनाया था। वहीं शिक्षक कुणाल जी ने देशभक्ति गीत सुनाया तो शिक्षिका ऋतु जी ने मनमोहक नृत्य करके कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। मंच का संचालन शिक्षक दीप कुमार सिंह एवं शिक्षिका नेहा जी ने किया।
बच्चों के कार्यक्रम के साथ ही अभिभावक के बीच भी भव्य कार्यक्रम हुए। सामान्य ज्ञान सवाल- जवाब, बच्चों को तैयार करना, सूई-धागा, चित्रकारी के साथ-साथ संगीतमय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षिका मैत्रेयी जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सीईओ सर जुगल किशोर जी, राजधर जी, अनिल जी, प्रणव भास्कर तिवारी जी उपस्थित रहे।
देखें वीडियो…