बच्चों ने पक्षी संरक्षण के लिए तैयार किए घरौंदे
हसवा विकास खण्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय के बच्चों ने शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल के निर्देशन में भीषण गर्मी में पक्षियों को लू और गर्मी की चपेट से बचाने के लिए दफ्ती और प्लास्टिक कवर का उपयोग करते हुए आकर्षक घरौंदों का निर्माण किया।
बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा यह मुहिम पक्षी संरक्षण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही है। विद्यालय पर्यवेक्षण में आए एआरपी अखिलेश ने बच्चों द्वारा बनाएं गये घरौंदे की सराहना की तथा इस मुहिम को जारी रखने की अपील की।
प्रधानाध्यापक विजय कुमार एवं शिक्षक नवनीत व अमित श्रीवास्तव ने विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावक बैठक के दौरान इस सम्बंध में ग्रामीणों के साथ चर्चा कर संवाद स्थापित किया।
कहा कि गर्मी के इस मौसम के दौरान आपलोग पक्षियों एवं जीव जंतुओं के लिए घर की छतों, खाली पड़े स्थान पर पानी, आनाज के दानें आदि रख दें तथा छोटे-छोटे घरौंदे बनाकर छज्जों एवं छप्परों के नीचे लगा दें।
जिससे पक्षियों को इस भीषण गर्मी में सुरक्षित रखा जा सके। सभी ने इस कार्य की सराहना करते हुए सहयोग करने की मंशा जाहिर की।