चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने जारी किया वर्ष 2023 का कलेण्डर
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने जारी किया वर्ष 2023 का कलेण्डर, ऐसी पत्रिकाएं हमें शोध के साथ-साथ साहित्य, शिक्षा, संस्कृति से भी हमें जोड़ती हैं। पत्रिका विशेष अवसरों पर अपने विशेषांक भी प्रकाशित करती रहती है। प्रस्तुति – मुकेश कुमार ऋषि वर्मा…
भिवानी। 16 नवम्बर 2022 को गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड द्वारा भिवानी से प्रकाशित अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका बोहल शोध मंजुषा एवं गीना देवी शोध संस्थान द्वारा श्रीगंगानगर, राजस्थान से प्रकाशित गीना शोध संगम अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका का संयुक्त टेबल कैलेण्डर 2023 चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी हरियाणा की कुल सचिव प्रो. ऋतु सिंह जी ने जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2015 से भिवानी शहर से प्रकाशित बोहल शोध मंजूषा शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
ऐसी पत्रिकाएं हमें शोध के साथ-साथ साहित्य, शिक्षा, संस्कृति से भी हमें जोड़ती हैं। पत्रिका विशेष अवसरों पर अपने विशेषांक भी प्रकाशित करती रहती है। पत्रिका के किन्नर विशेषांक, नारी विशेषांक, रूपा जीवा, हिन्दी साहित्य को मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान आदि शोध के क्षेत्र में प्रकाशित अंक मील का पत्थर हैं।
गीना देवी शोध संस्थान द्वारा श्रीगंगानगर से प्रकाशित गीना शोध संगम के प्रधान सम्पादक डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट ने बताया कि हमारी पत्रिका 2013 से नियमित प्रकाशित हो रही है। सितम्बर 2023 में प्रकाशित हिन्दी भाषा: साहित्य, शिक्षा के विशेष संदर्भ में, धर्म एवं संस्कृति नेपाल विशेषांक आदि प्रकाशित कर साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रही है।
संस्थान समय-समय पर महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों, कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। संस्थान प्रतिवर्ष साहित्य, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले विद्वानों को भी सम्मानित भी करता रहता है। इस अवसर पर डॉ. सुशीला आर्या, दिनेश सोनी, राजेन्द्र लांग्यान, सुरेन्द्र सिंह, विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।