चंपावत: वार्डन की बर्बरता, जबरन काटे छात्रों के बाल काटे

एक छात्र को बुरी तरह से पीट दिया। वह हॉस्टल से भाग गया। छात्र के भागने के बाद कुछ छात्र लोहाघाट थाने में पहुंच गए।
लोहाघाट (चंपावत)। देवभूमि उत्तराखण्ड के जिला चम्पावत में एक बर्बर घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट के हॉस्टल में वार्डन पर छात्रों के बाल काटने और मारपीट करने का आरोप लगा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि वार्डन ने मंगलवार देर रात नौ बजे अपने हाथ से ही सभी छात्रों के बाल काटने शुरू कर दिए।
देवभूमि उत्तराखण्ड के छात्रों ने मंगलवार होने की वजह से बाल कटाने से मना किया तो आरोप है कि वार्डन भड़क गए। उन्होंने छात्रों के बाल जबरदस्ती काटने के साथ ही डंडे से पिटाई शुरू कर दी। एक छात्र को बुरी तरह से पीट दिया। वह हॉस्टल से भाग गया। छात्र के भागने के बाद कुछ छात्र लोहाघाट थाने में पहुंच गए।
संविदा पर कार्यरत वार्डन को निलंबित कर दिया : प्रधानाचार्य
उन्होंने एसओ को घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्र की खोज के लिए पुलिस को लगाया गया, लेकिन पता चला कि वह विद्यालय परिसर में ही है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उधर, वार्डन ने छात्रों की ओर से लगाए आरोपों को निराधार बताया है। प्रधानाचार्य गोपाल राम का कहना है कि छात्रों की शिकायत के बाद आरोपी संविदा पर कार्यरत वार्डन को निलंबित कर दिया है।
👉 देवभूमि समाचार के साथ सोशल मीडिया से जुड़े…
WhatsApp Group ::::
https://chat.whatsapp.com/La4ouNI66Gr0xicK6lsWWO
FacebookPage ::::
https://www.facebook.com/devbhoomisamacharofficialpage/
Linkedin ::::
https://www.linkedin.com/in/devbhoomisamachar/
Twitter ::::
https://twitter.com/devsamachar
YouTube ::::
https://www.youtube.com/channel/UCBtXbMgqdFOSQHizncrB87A