
अर्जुन केशरी
गया, बिहार। दो अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना से हुई दो लोग की मौत। घटना आमस थाना क्षेत्र के करमाइन मोड़ के समीप एक कावाड़ी वाला की मौत ट्रक से कुचलकर हो गई। मृतक की पहचान बाकेबाज़ार थाना क्षेत्र के डुमरावा गांव के मोहम्मद निजाम के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद निजाम कवाड़ी फेरीवाला का काम किया करता था। हालांकि यह अपने ससुराल बांके बाजार थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि यह घटना तब घटी जब कबाड़ी वाला रोड पार कर रहा था विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कुचल दिया।
वहीं दूसरी ओर आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान के निकट ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव के प्रतिक उर्फ राकेश सिन्हा के रूप में की गई है। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसकी मौत रोड पार करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने से हुई है।
Government Advertisement...








