अंकिता ने बेसहारा बच्चों के बीच जन्मदिन मनाकर बच्चों में खुशियां बांटी
अंकिता ने बेसहारा बच्चों के बीच जन्मदिन मनाकर बच्चों में खुशियां बांटी, जिससे की यह अपने दुःखों को भूल कर अपना जीवन खुशी से जी सकें। वह चाहती है कि बेसहारा बच्चों की जिदंगी में भी खुशियां हो और वह भी अपनी जिदंगी का हर पल खुशी से मनाए। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
अपने परिवारजनों और मित्रों एवं रिश्तेदारों के संग हर कोई अपना जन्मदिन मना कर हर्षित होता है, लेकिन कोई बेसहारा बच्चों के बीच अपना जन्म दिन मनाकर अपने आपको भाग्यशाली समझता है तो यह गर्व और गौरव की बात हैं। जोधपुर की एक बेटी ने अपने पिता के साथ अनाथ बच्चों के बीच पहुंच कर ना सिर्फ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया बल्कि अनाथ व बेसहारों बच्चों में खुशियां बांट कर एक अनूठा उदाहरण पेश किया।
चोपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी सुनील भटनागर जो पेशे से शिक्षक और संगठन में जिला सचिव के पद पर कार्यरत है। उनकी बेटी अंकिता भटनागर की पच्चीसवीं सालगिरह भटनागर ने किसी होटल या रेस्त्रा में मनाने की बजाय सेक्टर 18 में स्थित बाल शोभा गृह में पहुंच कर बेटी अंकिता के जन्मदिन को बेसहारा बच्चों के बीच मनाया। ऐसे में बेटी अंकिता के चेहरे के साथ बाल गृह के बच्चों के चेहरे भी खिल गए जिनको सही मायने में मुस्कान देने की जरूरत है।
भटनागर के इस नेक काम से हर तरफ इसकी चर्चा है। समाज द्वारा उपेक्षित बच्चें अपने बीच यह आयोजन देख काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद अंकिता भटनागर ने कहा कि यह बच्चें स्नेह के पात्र है इनकी मदद करना सभी की जिम्मेदारी है। समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर उपेक्षित इन मासूमों की मदद करनी चाहिए।
जिससे की यह अपने दुःखों को भूल कर अपना जीवन खुशी से जी सकें। वह चाहती है कि बेसहारा बच्चों की जिदंगी में भी खुशियां हो और वह भी अपनी जिदंगी का हर पल खुशी से मनाए। अनाथ आश्रम के प्रबंधक ने अंकिता भटनागर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और नन्हें बच्चों के साथ अपनी जन्मदिन की खुशियां बांटने के लिए उनका व पिता सुनील भटनागर का धन्यवाद किया।
इस दौरान अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव दीपेश भटनागर, संभाग मीडिया प्रमुख अरूण माथुर, अविनाश भटनागर, श्रीमति दया भटनागर,आशीष श्रीवास्तव सम्भागीय अध्यक्ष, दीपिका खरे जिला संगठन मंत्री, पूजा भटनागर जिला कार्यकारिणी सदस्य, दीपशिखा भटनागर, कमलेश माथुर जिला कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष माथुर जिला युवा मोर्चा प्रभारी, अंकित, हर्ष, आदि ने भी अंकिता भटनागर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीवास्तव एवं प्रदेश सचिव दीपेश भटनागर की ओर इस उत्कृष्ट कार्य ओर ऐसी अच्छी सोच के लिए अकिंता को सम्मानित किया गया। साथ ही आशुतोष माथुर द्वारा बनाया गया प्रशस्ति पत्र भी काबिले तारीफ़ रहा।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।