***
फीचर

संबंध में धोखा खाने के बाद फिर देना चाहती हैं चांस, इस तरह करें शुरुआत

संबंध में धोखा खाने के बाद फिर देना चाहती हैं चांस, इस तरह करें शुरुआत, अनेक बार पार्टनर से धोखा मिलने के बाद लोग संबंध को अन्य मौका तो देते हैं, पर पार्टनर से जब भी अनबन होती है, उसे ताना मारती हैं। इससे संबंध… नोएडा से स्नेहा सिंह की कलम से…

रिलेशनशिप में एक-दूसरे का विश्वास कायम रखना जरूरी है। परंतु अनेक बार पार्टनर के साथ लोयल रहने के बाद भी धोखा मिलता है। इसी के साथ हर्ट होने बाद भी कुछ लोग रिलेशनशिप में फिर से मौका देने की इच्छा रखती हैं। अगर आप को भी संबंध में धोखा मिला है और आप फिर से पार्टनर पर विश्वास करने की इच्छा रखती हैं तो यहां दी गई टिप्स आप की मदद कर सकती हैं।

संबंध में धोखा मिलने के बाद नई शुरुआत करना मुश्किल होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग पार्टनर पर फिर से भरोसा करने में हिचकती हैं। पर अगर आप अपने पार्टनर को दोबारा चांस देना चाहती हैं तो आप मूव आन कर सकती हैं। ऐसे में पार्टनर पर विश्वास करने का तरीका सोचें।

पार्टनर के साथ बात करें : संबंधों के मतभेद, मनभेद और गुस्से को बातचीत से हल किया जा सकता है। संबंध में धोखा मिलने के बाद खास कर महिलाएं पार्टनर के साथ रहना स्वीकार कर लेती हैं। पार्टनर से बात करना बंद कर देती हैं। ऐसे में संबंध को अच्छा बनाने की बात पर बात नहीं करतीं। बात कर के संबंध की कमियों को जानने की कोशिश करें। इससे न केवल पार्टनर की आंख में सच्चाई देखने को मिलेगी, साथ ही उन कमियों को दूर कर के संबंध को मजबूत बनाया जा सकेगा।

ताने मारना टालें : अनेक बार पार्टनर से धोखा मिलने के बाद लोग संबंध को अन्य मौका तो देते हैं, पर पार्टनर से जब भी अनबन होती है, उसे ताना मारती हैं। इससे संबंध और अधिक बिगड़ सकते हैं। इसलिए दूसरा चांस देने का निर्णय करने के बाद धोखा देने का उल्लेख न करें तो अच्छा रहेगा।

नई तरह से करें शुरुआत : धोखा मिलने के बाद लोगों को रिकवर होने में समय लगता है। संबंध को अन्य मौका देने के लिए जिंदगी की नई शुरुआत करना भी जरूरी बनता है। इसलिए जल्दी पार्टनर की गलती को सुधार कर जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि अपने भूतकाल को भविष्य पर हावी न होने दें।

होगी कार्रवाई : देर रात स्कूल के हॉस्टल से क्यों भागी थीं 61 लड़कियां?


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

संबंध में धोखा खाने के बाद फिर देना चाहती हैं चांस, इस तरह करें शुरुआत, अनेक बार पार्टनर से धोखा मिलने के बाद लोग संबंध को अन्य मौका तो देते हैं, पर पार्टनर से जब भी अनबन होती है, उसे ताना मारती हैं। इससे संबंध... नोएडा से स्नेहा सिंह की कलम से...

सपा नेता की 26 साल की बेटी के साथ 47 साल का BJP नगर महामंत्री फरार

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights