देशी शराब के साथ एक महिला को किया गया गिरफ़्तार…
अर्जुन केशरी की रिपोर्ट
डोभी(गया)। बिहार में शराब बंदी कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां। खुले आम बिक रहा है शराब। जिसके खिलाफ डोभी पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को मध निषेध अभियान चलाया गया। यह अभियान थाना अध्यक्ष अजय कुमार के निर्देश पर चलाया गया।डोभी थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो में अभियान चलाकर देशी महुआ शराब भट्ठी को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया। इस दौरान एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया है।
जिसकी पहचान सोनी देवी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अजय कुमार कर रहे थे।इस छापेमारी में काफी मात्रा में जावा शराब को नष्ट किया गया।जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर गया पुलिस पूरी मुस्तैदी से अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है।इसी छापेमारी अभियान में डोभी थाना अंतर्गत 9 घरों में छापेमारी किया गया।
मध निषेध छापेमारी अभियान
जिसमें रामातार मंडल पिता रिफन मंडल ग्राम पोखरा पर 5 लीटर,सोनी देवी पति संतोष मण्डल के घर से 5 लीटर,प्रेम मंडल पिता दरगाही मंडल ग्राम चकलापर के घर 6 लीटर,सत्येंद्र भुइंया पिता सुदेश्वर भुइंया के घर से 4 लीटर,लालदेव माँझी पिता स्व:बाबूलाल के घर से तीन लीटर,अखिलेश चौधरी पिता-मनु चौधरी निवासी पिपरघट्टी के घर से 7 लीटर,जगलाल चौधरी पिता-स्व:साहे राय चौधरी निवासी पिपरघट्टी के घर से तीन लीटर,जिलाल चौधरी पिता साहे राय चौधरी के घर 2 लीटर,राजेश चौधरी पिता-स्व:फ़ैज़दारी चौधरी के घर 4 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है।
पुलिस इस घटना के बाद सभी नामजद अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।वही मौके से सोनी देवी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है।थानाध्यक्ष ने बताया कि इन ठिकानों पर बाहर के लोगों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता था। लोग दूर-दूर जगहों से शराब लेने आते थे। जिसकी सूचना बार-बार मिलती थी।इसी क्रम में अवैध शराब बनाकर बेचने वाले के घर पर पुलिस टीम ने छापेमारी किया।छापेमारी करने का कारोबारी को भनक लग गई और पुलिस बल को देख शराब बनाने एवं बेचने वाला फरार हो गया।