
श्रीनगर (गढ़वाल)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने वर्ष 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली में अध्ययनरत रहे उन छात्र-छात्राओं को एक और अवसर प्रदान किया है, जो पर्यावरण विज्ञान, इलिमेंटरी बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी तथा एनवायरनमेंट एजुकेशन जैसे विषयों में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके थे। विश्वविद्यालय ने इसके लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके फार्म 15 दिसम्बर तक भरे जा सकेंगे।
विश्वविद्यालय की 23वीं विद्या परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि पुराने वार्षिक प्रणाली वाले लंबित छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका दिया जाए, ताकि वे अपनी डिग्री पूर्ण कर सकें। निर्णय के अनुरूप अब ऑफलाइन आवेदन फार्म जारी कर दिए गए हैं। आवेदन शुल्क 4,000 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे गढ़वाल विश्वविद्यालय के कैश काउंटर, बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
Government Advertisement
परीक्षार्थियों को आवेदन फार्म के साथ शुल्क विवरण तथा स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष की अंकतालिकाओं की प्रतिलिपियाँ 20 दिसंबर तक परीक्षा अनुभाग में जमा करनी होंगी। इसके बाद परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा अनुभाग से प्राप्त कर सकेंगे। बैंक ड्राफ्ट केवल गढ़वाल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी के नाम से देय होगा। परीक्षा केंद्र बिड़ला परिसर श्रीनगर निर्धारित किया गया है।
आवेदन तथा परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट hnbgu.ac.in से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा परीक्षार्थी सहायक कुलसचिव परीक्षा चंद्रमोहन से मोबाइल नंबर 9412934660 तथा 8445859188 पर भी संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकते हैं।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह अवसर उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो पुराने कोर्स सिस्टम में किसी कारणवश लंबित रह गए थे और अब अपनी शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करना चाहते हैं।





