
राज शेखर भट्ट
हरिद्वार | उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों, नालों और जलाशयों का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार जिले में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रशासनिक सक्रियता का परिचय देते हुए न केवल रात्रि 2 बजे तक स्थितियों की लगातार अपडेट ली, बल्कि बुधवार प्रातःकाल स्वयं शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने भगत सिंह चौक, चन्द्राचार्य चौक, भीमगोड़ा क्षेत्र, प्राचीन सिद्धपीठ डाट महाकाली मंदिर के समीप क्षतिग्रस्त रेल मार्ग, मनसा देवी मंदिर परिसर व पैदल मार्ग का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलभराव की स्थायी समस्या के समाधान हेतु अधिशासी अभियंता सिंचाई को स्पष्ट निर्देश देते हुए डीपीआर शासन को भेजने और 3डी मॉडलिंग करवाने को कहा गया।
पम्पिंग व्यवस्था पर विशेष निगरानी के आदेश
भगत सिंह व चन्द्राचार्य चौक पर जलनिकासी के लिए पम्प लगातार चलाए जा रहे हैं। अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि अत्याधुनिक पम्प व जनरेटर के कारण आवाज न आने से कुछ लोगों को पम्प बंद होने का भ्रम हुआ, जबकि निकासी का कार्य लगातार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जल निकासी पम्पों के पास पानी व विद्युत दोनों ही होने के कारण कोई ढीला कनेक्शन न रहे और हल्का सा भी ओवरफ्लो होते ही तुरंत पम्प चालू किए जाएं। अधिशासी अभियंता ओम जी गुप्ता ने जानकारी दी कि भगत सिंह और चंद्राचार्य चौक की समस्या के स्थायी समाधान हेतु ₹30 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जा चुकी है। वहीं ज्वालापुर अंडरबायपास के लिए ₹47 करोड़ की डीपीआर बनाई गई है।
रेलवे रिस्टोरेशन कार्य पर विशेष ध्यान
भीमगोड़ा के निकट क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन के रिस्टोरेशन कार्य का भी जिलाधिकारी व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने निरीक्षण किया और रेलवे इंजीनियरों से सुरक्षात्मक एवं तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। मनसा देवी मंदिर परिसर व पैदल मार्ग का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की चप्पल रखने हेतु विशेष स्थान चिन्हित करने को कहा। साथ ही सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे “वायर क्रेट्स” कार्य की समीक्षा की और अन्य संभावित भू-स्खलन स्थलों पर भी तुरंत कार्य शुरू करने को कहा। लोनिवि को निर्देशित किया गया कि जो भी सड़कें भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनकी मरम्मत शीघ्रता से करवाई जाए ताकि आमजन की आवाजाही प्रभावित न हो।
जनता से अपील – गलत सूचनाओं से बचें, सतर्क रहें
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता से अपील की कि अफवाहों से दूर रहें और किसी भी प्रकार की गलत या भ्रामक सूचना न फैलाएं। तटीय इलाकों के नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने और जलस्तर बढ़ने की स्थिति में राहत शिविरों या सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी गई। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त नन्दन कुमार, एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला समेत संबंधित विभागों के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
राज शेखर भट्ट
(उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार)
देहरादून, उत्तराखंड